बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' के Ethnic Wear चुरा लेंगे किसी का भी दिल
lifestyle Apr 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पार्टी में हर्षाली की तरह वियर करें सिल्क एम्ब्रॉइडरी कुर्ता सेट
16 साल की एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा वाकई बड़ी हो चुकी हैं। उनके एथनिक लुक को देखकर तो कोई भी इंप्रेस हो जाए। एम्ब्रॉइडरी कुर्ता सेट में हर्षाली बेहद प्यारी लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन कुर्ते में फ्लोरल कढ़ाई हर्षाली को दे रहा है रानी जैसा लुक
गर्मियों में कॉटन फैब्रिक बहुत आरामदायक होता है। अगर आप डे पार्टी एंजाय करने जा रहे हैं और एथनिक लुक कैरी करना है तो ये लुक वाकई डीसेंट है।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक मिरर वर्क चोली के साथ लहंगा
कानों में बड़े राउंड ईयररिंग्स, मांग टीका और हॉल्टर नेक मिरर वर्क चोली के साथ लहंगा हर्षाली को हॉट लुक दे रहा है। आप ऐसे आउटफिट के साथ ऑक्सीडाइस्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वेलवेट एम्ब्रॉइडरी लहंगा
अगर आप शादी पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो आप हर्षाली के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हैवी वेलवेट एम्ब्रॉइडरी लहंगा संग ऑरेंज दुपट्टा लुक को इनहेंस कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
नेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज और लहंगा
हर्षाली ने इस डीसेंट लुक को नेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज और लहंगे संग पूरा किया है। आप कानों में सिल्वर ड्रॉप ईयररिंग्स और लाइट नेकलेस टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
धागे की एम्ब्रॉइडरी चोली और फ्लोरल लहंगा लगेगा खूब प्यारा
गर्मियों में फ्लोरल लुक वाकई डीसेंट लगते है। इंडो एथिनिक लुक क्रिएट करने के लिए आप हर्षाली की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क व्हाइट कुर्ता
डे आउट के लिए हर्षाली का मिरर वर्क कुर्ता सेट वाकई परफेक्ट लग रहा है। आप चाहे तो इसके साथ शरारा पहन सकती हैं। कानों में बालियां लुक इनहेंस करेंगी।