इस पत्थर की दीवानी देवरानी-जेठानी, देखें Nita-Tina का जूलरी कलेक्शन
lifestyle Jun 03 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
नीता अंबानी की फैंसी जूलरी
नीता अंबानी जैसी जूलरी शायद ही देश में कोई पहनता है। ये दाम में जितनी खास होती है उतनी डिजाइन में भी लेकिन नीता को कड़ी टक्कर उनके देवरानी टीना अंबानी जरूर देती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नीता अंबानी से कम नहीं टीना के शौक
नीता अंबानी जितनी लग्जीरियस हैं उतनी ही टीना अंबानी भी। वह लग्जरी हैंडबैग से लेकर करोड़ों की जूलरी की मालिक हैं। तो चलिए जानते हैं देवरानी जेठानी में कौन भारी पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
एमराल्ड लवर नीता अंबानी
अंबानी फैमिली को एमराल्ड जूलरी से कुछ ज्यादा प्यार है। नीता अंबानी एमराल्ड जूलरी डायमंड सेट के साथ टीमअप करती हैं। वह साथ में डायमंड बैंगल्स और इयररिंग्स टीमअप करना नहीं भूलती।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी का डायमंड नेकलेस
नीता अंबानी को डायमंड जूलरी भी कूब पसंद है। इसमें उन्होंने हैवी पैंडेंट वाला लेयर हार पहना है। साथ में हैवी इयररिंग्स पहन रखे हैं। उनके इस डायमंड हार की चर्चा दुनियाभर में हुई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल नेकलेस की दिवानी टीना अंबानी
नीता और टीना अंबानी को पर्ल नेकलेस भी खूब पसंद आता है। मल्टीलेयर में देवरानी-जेठानी को ऐसा नेकलेस पहनते देखा गया है। टीना अंबानी प्लेन साड़ी के साथ इसे टीमअप करना नहीं भूलती।
Image credits: instagram
Hindi
पत्तीदार डायमंड सेट
नीता अंबानी की तरह टीना अंबानी की पत्तीदार डायमंड सेट की दीवानी है। उन्होंने साथ में मैचिंग लॉन्ग इयररिंग्स और मांगटीका लगा रखा है। इस हार की कीमत भी करोड़ों में होगी।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग रानी हार
नीता अंबानी रॉयल लुक के लिए रानी हार पहनना पसंद करती हैं। वहीं नीता अंबानी के पास भी डायमंड लगा रानी हार है। जो अक्सर वह कई इवेंट में वियर कर चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी-टीना पर पड़ती भारी
नीता और टीना अंबानी का जूलरी टेस्ट भले सेम हैं लेकिन जब बात एक्सपेंसिव जूलरी के आती है तो जेठानी देवरानी पर भारी पड़ती हुई नजर आती है।