Lifestyle

देसी लुक में लगेगा तड़का! जब छठ पूजा में पहनेंगी प्रियंका चोपड़ा की साड़ी

Image credits: our own

ब्लैक साड़ी

ब्लैक जॉर्जट साड़ी में प्रियंका कहर ढा रही हैं। अगर आप इस साड़ी को रिक्रिएट करती हैं तो ड्राप डाउन रिंग इसके साथ खूब जंचेगी।

Image credits: our own

लाइम ग्रीन साड़ी

लाइम ग्रीन साड़ी के साथ प्रियंका ने मोतियों का लंबा नेकलेस कैरी किया है। आप चाहे तो गले में चोकर भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

सिल्क साड़ी

गोल्डेन सिल्क साड़ी के साथ प्रियंका ने कंट्रास्ट ग्रीन ब्लाउज कैरी किया है। पारंपरिक गहने के साथ प्रियंका ने लुक को कम्प्लीट किया है।

Image credits: our own

प्रिंटेड व्हाइट साड़ी

व्हाइट कलर की प्रिंटेड साड़ी पर ब्लैक पाइपिंग लगी है प्रियंका ने इसके साथ वेस्टर्न चेन ज्वैलरी मैच किया है जिसमे उनका लुक पारंपरिक के साथ-साथ मॉडर्न भी लग रहा है।

Image credits: our own

पोलका प्रिंट साड़ी

प्रियंका ने रेड और वाइट पोलका प्रिंट साड़ी पहनी है। कानों में उन्होंने झाला पहना है। छठ में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own

ग्रे नेट साड़ी

नेट की ग्रे साड़ी के साथ आप मैचिंग स्टोन ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं । इस लुक में आप बहुत डिसेंट लगेंगी।

Image credits: our own

बीज सिक्विन साड़ी

चिकन की साड़ी पर सिक्विन का काम है प्रियंका ने कानों में छोटा स्टड्स कैरी किया है । आप चाहे तो इस पर मैचिंग मोतियों की ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own

ब्लैक नेट साड़ी

ब्लैक कलर की यूनिक साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। आप अगर इसके साथ ड्रॉप डाउन इयररिंग या चांद बालियां पहनती हैं तो छठ पूजा में सिर्फ आप ही नजर आएंगी।

Image credits: our own

शुगर पेशेंट दिल खोलकर खाएं ये 5 मिठाई,घर पर करें तैयार

जब प्लेन से मंगाई गई नेहरू की फेवरेट सिगरेट,लाखों का आया खर्च

लगेंगी स्टाइलिश -भाई दूज में कॉपी करें रश्मिका मंदाना के फैशन टिप्स

क्या नेहरू का जन्म "रेड लाइट" एरिया में हुआ था?