शुगर पेशेंट दिल खोलकर खाएं ये 5 मिठाई,घर पर करें तैयार

Lifestyle

शुगर पेशेंट दिल खोलकर खाएं ये 5 मिठाई,घर पर करें तैयार

Image credits: our own
<p>डायबिटीज के मरीज हर घर में आपको मिल जाएंगे। शुगर बढ़ने से मिठाई और तमाम तरह के खाने पर रोक लग जाती है। आज हम उन मिठाइयों के बारे में बताएंगे जिसका सेवन डायबिटीज रोग कर सकते हैं। </p>

डायबीटीज के मरीज बेफिक्र होकर खाएं मिठाई

डायबिटीज के मरीज हर घर में आपको मिल जाएंगे। शुगर बढ़ने से मिठाई और तमाम तरह के खाने पर रोक लग जाती है। आज हम उन मिठाइयों के बारे में बताएंगे जिसका सेवन डायबिटीज रोग कर सकते हैं। 

Image credits: our own
<p>चने की दाल की बर्फी में हाई फाइबर मौजूद होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करते हैं। डायबिटीज मरीज इस मिठाई का सेवन कर सकते हैं।<br />
 </p>

चने की दाल की बर्फी

चने की दाल की बर्फी में हाई फाइबर मौजूद होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करते हैं। डायबिटीज मरीज इस मिठाई का सेवन कर सकते हैं।
 

Image credits: our own
<p>अगर चॉकलेट पसंद है तो डायबिटीज मरीज के तौर पर आप डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं। इसमें चीनी की मात्रा कम होती है लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।</p>

डार्क चॉकलेट

अगर चॉकलेट पसंद है तो डायबिटीज मरीज के तौर पर आप डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं। इसमें चीनी की मात्रा कम होती है लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।

Image credits: our own

बादाम की बर्फी

डायबिटीज रोगियों के लिए बादाम की बर्फी भी अच्छा ऑप्शन हैय़। इसे बादाम के आटे,घी, दूध और गुड़ की मदद से तैयार किया जाता है। जो शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है। 
 

Image credits: our own

ड्राई फ्रूट्स के लड्डू

ड्राई फ्रूट के लड्डू हेल्दी स्वीट डिश मानी जाती है। जिसे नट्स, सीड्स और कई तरह के ड्राई फ्रूट के मदद से तैयार किया जाता है। यह शरीर में जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी को पूरा करती है।
 

Image credits: our own

नारियल के लड्डू

डायबिटीज पेशेंट के लिए नारियल के लड्डू बेस्ट है। नारियल, इलायची और गुड़ से तैयार हुए यह लड्डू सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैंं लेकिन इनका सेवन लिमिट मे करना चाहिए। 

Image credits: our own

जब प्लेन से मंगाई गई नेहरू की फेवरेट सिगरेट,लाखों का आया खर्च

लगेंगी स्टाइलिश -भाई दूज में कॉपी करें रश्मिका मंदाना के फैशन टिप्स

क्या नेहरू का जन्म "रेड लाइट" एरिया में हुआ था?

छठ पूजा में दिखना है सिंपल और एलिगेंट, तो पहने आलिया भट्ट के लहंगे