Lifestyle

लगेंगी स्टाइलिश -भाई दूज में कॉपी करें रश्मिका मंदाना के फैशन टिप्स

Image credits: our own

पेस्टल ब्राउन

रश्मिका ने पेस्टल ब्राउन कलर का फेस्टिव सूट पहना है। कानों में ड्रॉप डाउन इयररिंग कैरी किया है। अगर आप इस आउटफिट को कैरी करती हैं तो हुस्न परी लगेगी।

 

Image credits: our own

व्हाइट कुर्ता सेट

योक डिजाइन के अनारकली कुर्ता सेट के साथ  रश्मिका ने अपने बालों को खुला रखा है लाइट मेकअप में वह बहुत ही गॉर्जियस लग रही है ।आप भाई दूज में इस लुक को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

ब्लू शरारा सेट

मोटिफ प्रिंट का शरारा सेट रश्मिका पर खूब जंच रहा है उन्होंने मैचिंग इयररिंग पहनी है। अगर आप इसे भाई दूज में पहनती हैं तो आपका भाई आपकी नजर उतारेगा।

 

Image credits: our own

पिंक कुर्ता सेट

रश्मिका ने पिंक कलर का कुर्ता सेट पहना है जिसका गला बंद है। कानों में उन्होंने छोटा सा स्टडस डाला हुआ है। इस लुक अगर आप रीक्रिएट करती है तो काफी ग्रेसफुल लगेंगी।


 

Image credits: our own

फ्यूशिया कुर्ता सेट

फ्यूशिया कुर्ता सेट पर फुल एंब्रॉयडरी है। कानों में रश्मिका ने मोती का एक छोटा सा स्टडस डाला हुआ है। लाइट मेकअप में  रश्मिका बहुत खूबसूरत लग रही है।

 

 

Image credits: our own

प्रिंटेड अनारकली

रश्मिका ने प्रिंटेड अनारकली पर ग्रीन दुपट्टा कैरी किया है। कानों में ड्रॉप डाउन इयररिंग है माथे पर छोटी बिंदी उनके लुक को कंप्लीट कर रही है।

Image credits: our own

गाजरी कुर्ता सेट

गाजरी कलर के कुर्ता सेट पर पर्पल कलर का दुपट्टा है। विदाउट मेकअप रश्मिका स्टाइलिश लग रही है।

 

Image credits: our own

क्रीम अंगरखा

रश्मिका ने क्रीम कलर का अंगरखा कुर्ता सेट पहना है। अंगरखा कुर्ता सेट फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट होता है। आप चाहे तो इस लुक को  रीक्रिएट कर सकती हैं।

 

Image credits: our own

पीला और पिंक अनारकली

रश्मिका ने येलो कलर की अनारकली पर पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया है। इस ऑउटफिट में वो बिल्कुल सिंपल लुक में हैं। यह लुक भाई दूज के लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own

क्या नेहरू का जन्म "रेड लाइट" एरिया में हुआ था?

छठ पूजा में दिखना है सिंपल और एलिगेंट, तो पहने आलिया भट्ट के लहंगे

भाई दूज में पहने मृणाल ठाकुर के आउटफिट- भाई भी करेगा तारीफ

पिता से विवाद,पत्नी से तलाक,कौन है 14000 करोड़ का मालिक ये बिजनेसमैन ?