गर्मी में लग जाएगी आग,जब पहन कर निकलेंगी श्रद्धा दास से बैकलेस ब्लाउज
Image credits: Instagram
वी शेप रिबन बैकलेस
मस्टर्ड साड़ी पर श्रद्धा ने वी शेप बो बैकलेस ब्लाउज डिजाइन कराया है। आजकल बो बैकलेस का फैशन ट्रेंड में है।
Image credits: Instagram
डोरी बैकलेस
श्रद्धा ने स्ट्राप ब्लाउज पहना है जिसमें नीचे की तरफ दो स्टेप में डोरियां लगी है। साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज सुंदर लगता है।
Image credits: Instagram
डोरी ब्लाउज
नेवी ब्लू प्रिंटेड साड़ी पर श्रद्धा ने डोरी बैकलेस ब्लाउज बनवाया है जिसमें टैसल लगे हुए हैं। टैसल इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है।
Image credits: Instagram
हुक बैकलेस ब्लाउज
अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो श्रद्धा की तरह इस तरह हुक बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहे तो ऊपर के हिस्से में डोरी भी लगवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
डोरी ब्लाउज
इस तरह का ब्लाउज एवरग्रीन होता है जो साड़ी और लहंगे दोनों पर अच्छा लगता है। इस तरह का डिजाइन कोई भी टेलर आसानी से सी देगा।
Image credits: Instagram
ब्रालेस ब्लाउज
श्रद्धा ने यहां ब्रॉलेस ब्लाउज पहना है। इसलिए उनका स्ट्रैप ब्रा स्ट्रैप जैसा है। प्रिंटेड साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज भी सुंदर लगता है। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड भी मिलते हैं