Lifestyle

गर्मी में लग जाएगी आग,जब पहन कर निकलेंगी श्रद्धा दास से बैकलेस ब्लाउज

Image credits: Instagram

वी शेप रिबन बैकलेस

मस्टर्ड साड़ी पर श्रद्धा ने वी शेप बो बैकलेस ब्लाउज डिजाइन कराया है।  आजकल बो बैकलेस का फैशन ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram

डोरी बैकलेस

श्रद्धा ने स्ट्राप ब्लाउज पहना है जिसमें नीचे की तरफ दो स्टेप में डोरियां  लगी है। साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram

डोरी ब्लाउज

नेवी ब्लू प्रिंटेड साड़ी पर श्रद्धा ने डोरी बैकलेस ब्लाउज बनवाया है जिसमें टैसल लगे हुए हैं। टैसल इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है।

Image credits: Instagram

हुक बैकलेस ब्लाउज

अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो श्रद्धा की तरह इस तरह हुक बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहे तो ऊपर के हिस्से में डोरी भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

डोरी ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज एवरग्रीन होता है जो साड़ी और लहंगे दोनों पर अच्छा लगता है। इस तरह का डिजाइन कोई भी टेलर आसानी से सी देगा।

Image credits: Instagram

ब्रालेस ब्लाउज

श्रद्धा ने यहां ब्रॉलेस ब्लाउज पहना है। इसलिए उनका स्ट्रैप ब्रा स्ट्रैप जैसा है।  प्रिंटेड साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज भी सुंदर लगता है। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड भी मिलते हैं

Image credits: Instagram

लाड साहब के लिए मुकेश अंबानी ने खर्चे 640 करोड़,गिफ्ट कर दिया विला

वट सावित्री पूजा में दुल्हन सी दिखेंगी आप, वियर करें 8 Saree Designs

लगेंगी फूलों की रानी बहारों की मलका,जब पहनेंगी मीरा राजपूत के 7 सूट

नहीं होगी झंझट, पीरियड्स में पहनें ऐसी ड्रेस, फील करेंगी हल्का एंड कूल