Hindi

शोएब मलिक की दूसरी बेगम Sana Javed के 10 सूट लुक्स पर हार बैठेंगी दिल

Hindi

शोएब मलिक ने सना जावेद संग रचाई शादी

सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक सना जावेद संग शादी रचा ली है। सना पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह खूबसूरत होने के साथ स्टाइलिश भी हैं। 

Image credits: x
Hindi

सना जावेद के पाकिस्तानी सूट

सना जावेद ऑरेंज पाकिस्तानी सूट में स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने लॉन्ग स्ट्रेट कट हैवी कुर्ती को मैचिंग कढ़ाईदार प्लाजो-दुपट्टे संग वियर किया है। न्यूली ब्राइड ऐसे सूट चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक सूट

ब्लैक पाकिस्तानी कॉलर नेक सूट में सना जावेद अप्सरा लग रही हैं। सूट में सफेद धागे की महीन कडढ़ाई की गई है जो शानदार लुक दे रही है। उन्होंने सूट के साथ कट्रास्ट दुपट्टा चुना है।

Image credits: insta
Hindi

पिंक सूट

न्यूली ब्राइड्स पर पिंक कलर जंचता है। आप भी साइड कट लॉन्ग हैवी स्टोनवर्क सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। सना जावेद ने सूट संग चूड़ीदार पैजामी पहनी है आप चाहे तो लैगिंग भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल पटियाला सूट

ग्रीन फ्लोरल प्रिंट पटियाला सूट में सना जावेद कमाल लग रही हैं। उन्होंने लूज पटियाला कम घेरदार पटियाला को गलाबंद शार्ट कुर्ती के साथ पहना है। शूट को पब स्लीव सेसी लुक दे रही हैं। 

Image credits: insta
Hindi

व्हाइट सूट

अगर आप ऑप व्हाइट कलर पहनना पसंद करती हैं तो सना जावेद के इस सूट को जरूर ऑप्शन बनाएं। मिनिमल मेकअप संग प्रिंटेड डिजाइन ऐसे खिलते हैं। मार्केट में इस पैर्टन के सूट मिल जाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड सूट

प्रिंटेड सूट हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। यहां सना जावेद ने व्हाइट-ब्लैक प्रिंटड कुर्ती को व्हाइट प्लाजो और मैचिंग दुपट्टे के साथ विय किया है। आप ऐसा सूट डिजाइन करवा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

लीफ पैर्टन सूट

आजकल लीफ पैटर्न वर्क ट्रेंड में है। आप भी सना जावेद की तरह लीफ पैर्टन सूट कैरी करें। एक्ट्रेस ने लॉन्ग कुर्ती को पैंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ वियर किया है जो ग्रेसफुल लग रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

मल्टीकलर सूट

शादी हो या फिर ऑफिस पार्टी मल्टीकलर सूट हर इंवेट के लिए बेस्ट है। आप भी बंद गला डिजाइन मल्टीकलर सूट खरीदें। ये सूट सेसी लुक देने के साथ आउटफिट को ग्लैमसरस बनाते हैं। 

Image credits: insta

सानिया मिर्जा को मिला धोखा ! शोएब मलिक ने रचाई दूसरी शादी

मोहल्ले में होंगे चर्चे,जब पहनेंगी Kangana Ranaut की 10 साड़ियां

हीरोइन से कम नहीं ये IAS ऑफिसर,सुंदरता में मॉडल्स को देती मात

फंक्शन में चार चांद लगा देंगे Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज डिजाइन