तो सानिया मिर्जा ने शोएब को छोड़ा,धोखा नहीं कर पाईं बर्दाश्त !
lifestyle Jan 20 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:x
Hindi
शोएब मलिक से अलग हुईं सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की राहें अलग हो चुकी है उन्होंने सोशल मीडिया पर आज पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद स तीसरी शादी की फोटो शेयर की।
Image credits: Getty
Hindi
सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को दिया तलाक
शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा का भी रिएक्शन आया है जिसमें उन्होंने बताया कि यह एक तरह से 'खुला' था।
Image credits: Instagram
Hindi
आखिर क्यों आन पड़ी तलाक की नौबत?
रिपोर्ट्स की माने तो तलाक की तरह खुला 'खुला' महिलाओं के लिए है जहां भी अपने पति से एक तरफ तलाक लेकर अलग हो सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
सना जावेद बनीं शोएब-सानिया के रिश्ते में अड़चन
2022 से सानिया और शोएब मलिक के रिश्तों में कड़वाहट खबरें सामने आ रही थी दोनों को 2 सालों में कभी एक साथ नहीं देखा गया वहीं शोएब ने इंस्टाग्राम पर सानिया को अनफॉलो कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
सानिया मिर्जा ने किया अलग होने का फैसला
सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा के रिएक्शन से पता लगता है कि सानिया ने खुद अलग होने का फैसला लिया यानी उन्हें या फिर धोखा मिला या दोनों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही थी।
Image credits: facebook
Hindi
2010 में हुई थी सानिया शोएब की शादी
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हैदराबाद में आलीशान तरीके से हुई थी। हाई प्रोफाइल शादी में दोनों मुल्कों के लोगों की नजरे थी।
Image credits: pinterest
Hindi
एक बेटे के माता-पिता सानिया और शोएब
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के घर 2018 में किलकारी गूंजी जब वे एक बेटे के माता-पिता बनें। जिसका नाम इजहान मिर्जा मालिक है।