Lifestyle

तो सानिया मिर्जा ने शोएब को छोड़ा,धोखा नहीं कर पाईं बर्दाश्त !

Image credits: x

शोएब मलिक से अलग हुईं सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की राहें अलग हो चुकी है उन्होंने सोशल मीडिया पर आज पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद स तीसरी शादी की फोटो शेयर की।

Image credits: Getty

सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को दिया तलाक

शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा का भी रिएक्शन आया है जिसमें उन्होंने बताया कि यह एक तरह से 'खुला' था।
 

Image credits: Instagram

आखिर क्यों आन पड़ी तलाक की नौबत?

 रिपोर्ट्स की माने तो तलाक की तरह खुला 'खुला' महिलाओं के लिए है जहां भी अपने पति से एक तरफ तलाक लेकर अलग हो सकती है।

Image credits: Instagram

सना जावेद बनीं शोएब-सानिया के रिश्ते में अड़चन

2022 से सानिया और शोएब मलिक के रिश्तों में कड़वाहट खबरें सामने आ रही थी दोनों को 2 सालों में कभी एक साथ नहीं देखा गया वहीं शोएब ने इंस्टाग्राम पर सानिया को अनफॉलो कर दिया था।

Image credits: instagram

सानिया मिर्जा ने किया अलग होने का फैसला

सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा के रिएक्शन से पता लगता है कि सानिया ने खुद अलग होने का फैसला लिया यानी उन्हें या फिर धोखा मिला या दोनों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही थी।

 

Image credits: facebook

2010 में हुई थी सानिया शोएब की शादी

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हैदराबाद में आलीशान तरीके से हुई थी। हाई प्रोफाइल शादी में दोनों मुल्कों के लोगों की नजरे थी।

Image credits: pinterest

एक बेटे के माता-पिता सानिया और शोएब

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के घर 2018 में किलकारी गूंजी जब वे एक बेटे के माता-पिता बनें। जिसका नाम इजहान मिर्जा मालिक है।
 

Image credits: social media

शोएब मलिक की दूसरी बेगम Sana Javed के 10 सूट लुक्स पर हार बैठेंगी दिल

सानिया मिर्जा को मिला धोखा ! शोएब मलिक ने रचाई दूसरी शादी

मोहल्ले में होंगे चर्चे,जब पहनेंगी Kangana Ranaut की 10 साड़ियां

हीरोइन से कम नहीं ये IAS ऑफिसर,सुंदरता में मॉडल्स को देती मात