Lifestyle

सानिया मिर्जा को मिला को धोखा ! शोएब मलिक ने रचाई दूसरी शादी

Image credits: x

शोएब मलिक ने रचाई दूसरी शादी

सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजा जावेद से दूसरी शादी रचा ली है। शोएब मलिक ने खुद सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर की। 
 

Image credits: facebook

सानिया मिर्जा संग लिया तलाक ?

बता दें, बीते कई दिनों से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की खबरें आ रही थीं। यहां तक सानिया ने सोशल मीडिया पर शादी-तलाक से जुड़ा पोस्ट शेयर किया था।

Image credits: social media

सानिया को शोएब ने दिया धोखा ?

शोएब मलिक की दूसरी शादी के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है शायद शोएब मलिक ने सानिय को धोखा दिया है।
 

Image credits: facebook

आखिर कौन है सना जावेद ?

शोएब की तरह सना की भी ये दूसरी शादी है। 28 साल की सना पाकिस्तान के कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। खबरें थी कि दोनों लंबे वक्त से डेट कर रहे थे।
 

Image credits: x

शोएब ने तोड़ा सानिया का दिल

शोएब की दूसरी शादी ने फैंस को हिलाकर रख दिया है। वहीं बीते दिनों सानिया मिर्जा ने भी सोशल मीडिया से शोएब के साथ सारी फोटोज डीलीट कर दी थीं।
 

Image credits: Getty

2010 में हुई थी सानिया मिर्जा की शादी

2010 में सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से ग्रैंड मैरिज की थी। दो मुल्कों के स्टार प्लेयर की शादी पर हर किसी की नजर थी। लाल जोड़े में सानिया हूर लग रही थीं।

Image credits: pinterest

2018 में हुआ बेटे का जन्म

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के घर 2018 में किलकारी गूंजी। जब उनके घर बेटे का जन्म हुआ। जिसका नाम इजहान है। सानिया अक्सर बेटे संग फोटो शेयर करती हैं। 
 

Image credits: x

मोहल्ले में होंगे चर्चे,जब पहनेंगी Kangana Ranaut की 10 साड़ियां

हीरोइन से कम नहीं ये IAS ऑफिसर,सुंदरता में मॉडल्स को देती मात

फंक्शन में चार चांद लगा देंगे Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज डिजाइन

सबके बस की बात नहीं 'यम नियम'जिसके लिए PM मोदी ने किया अन्न का त्याग