Lifestyle

पेट की चर्बी घटाने को एक्सपर्ट के 7 ईज़ी टिप्स, जो करेंगी जल्दी काम

Image credits: freepik

डेली रूटीन में शामिल करें ये हैबिट्स

पेट की चर्बी घटाने से बेहतर हृदय स्वास्थ्य, पाचन में सुधार और बीमारी होने का रिस्क कम होता है। जानें वे 7 आदतें जो आपके फैट को कम कर सकती हैं।

Image credits: others

हेल्दी ब्रेकफास्ट

दिन की शुरुआत हेल्दी ब्रेकफास्ट से करें। प्रोटीन, फाइबर और स्वस्थ वसा युक्त भोजन जैसे अंडे, ओट्स, फल और बादाम शामिल करें।

Image credits: social media

खाने पर ध्यान दें

ध्यानपूर्वक खाना, खाने के अनुभव पर ध्यान केंद्रित करता है। इससे ज़्यादा खाने से बचा जा सकता है और भोजन का आनंद बढ़ता है।

Image credits: social media

कार्डियो एक्सरसाइज़

हर हफ्ते 150 मिनट मध्यम-तीव्रता या 75 मिनट जोरदार कार्डियो एक्सरसाइज़ करें। इससे कैलोरी बर्न होती है और दिल स्वस्थ रहता है।

Image credits: Getty

वजन उठाएं

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से मांसपेशियों का निर्माण करें। स्क्वैट्स, डेडलिफ्ट्स और बेंच प्रेस जैसे व्यायाम सप्ताह में 2-3 बार करें।

Image credits: instagram

फाइबर युक्त आहार

बादाम, फल, सब्जियां और साबुत अनाज जैसे फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ अपने खाने में शामिल करें। यह लंबे समय तक आपको अपना पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं और पाचन में मदद करते हैं।

Image credits: social media

स्ट्रेस मैनेजमेंट

तनाव को नियंत्रित करें। ध्यान, योग या गहरी साँस लेने जैसी तकनीकें अपनाकर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएँ।

Image credits: social media

पर्याप्त पानी पिएं

पूरे दिन हाइड्रेटेड रहें। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने और ज़्यादा खाने से रोकने में मदद करता है।

Image credits: afp
Find Next One