पेट की चर्बी घटाने को एक्सपर्ट के 7 ईज़ी टिप्स, जो करेंगी जल्दी काम
lifestyle Aug 27 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:freepik
Hindi
डेली रूटीन में शामिल करें ये हैबिट्स
पेट की चर्बी घटाने से बेहतर हृदय स्वास्थ्य, पाचन में सुधार और बीमारी होने का रिस्क कम होता है। जानें वे 7 आदतें जो आपके फैट को कम कर सकती हैं।
Image credits: others
Hindi
हेल्दी ब्रेकफास्ट
दिन की शुरुआत हेल्दी ब्रेकफास्ट से करें। प्रोटीन, फाइबर और स्वस्थ वसा युक्त भोजन जैसे अंडे, ओट्स, फल और बादाम शामिल करें।
Image credits: social media
Hindi
खाने पर ध्यान दें
ध्यानपूर्वक खाना, खाने के अनुभव पर ध्यान केंद्रित करता है। इससे ज़्यादा खाने से बचा जा सकता है और भोजन का आनंद बढ़ता है।
Image credits: social media
Hindi
कार्डियो एक्सरसाइज़
हर हफ्ते 150 मिनट मध्यम-तीव्रता या 75 मिनट जोरदार कार्डियो एक्सरसाइज़ करें। इससे कैलोरी बर्न होती है और दिल स्वस्थ रहता है।
Image credits: Getty
Hindi
वजन उठाएं
स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से मांसपेशियों का निर्माण करें। स्क्वैट्स, डेडलिफ्ट्स और बेंच प्रेस जैसे व्यायाम सप्ताह में 2-3 बार करें।
Image credits: instagram
Hindi
फाइबर युक्त आहार
बादाम, फल, सब्जियां और साबुत अनाज जैसे फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ अपने खाने में शामिल करें। यह लंबे समय तक आपको अपना पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं और पाचन में मदद करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रेस मैनेजमेंट
तनाव को नियंत्रित करें। ध्यान, योग या गहरी साँस लेने जैसी तकनीकें अपनाकर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएँ।
Image credits: social media
Hindi
पर्याप्त पानी पिएं
पूरे दिन हाइड्रेटेड रहें। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने और ज़्यादा खाने से रोकने में मदद करता है।