Lifestyle

होली में लगेंगी रंग रंगीली, पहने तमन्ना भाटिया की साड़ियां

Image credits: our own

टील ब्लू साड़ी

टील ब्लू कलर की साड़ी पर तमन्ना ने हैवी एंब्रोइडर्ड ब्लाउज पहना है। कानों में ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहनी है। होली पार्टी के लिए यह साड़ी बेस्ट चॉइस रहेगी।

Image credits: our own

रेडी टू वियर साड़ी

त्यौहार में महिलाओं के पास समय की कमी रहती है ऐसे में आप तमन्ना की इस रेडी टू वियर साड़ी को कॉपी कर सकते हैं।  ऑनलाइन मार्केट में इस तरह की साड़ी आसानी से मिल जाती हैं। 

Image credits: our own

सिक्विन साड़ी

डबल शेड की सिक्विन साड़ी पर तमन्ना ने सिल्वर कलर का चोकर पहना है आप चाहे तो मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

ऑर्गेनसा साड़ी

ऑर्गेनसा साड़ी पर गोल्डन लेस और जरी का काम है तमन्ना ने इसके साथ गोल्डन इयररिंग पहना है। आप चाहे तो चांदबाली पहन कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: our own

जॉर्जेट साड़ी

थ्रेड एंब्रॉयडरी की जॉर्जेट साड़ी पर तमन्ना ने  सोने का आभूषण पहना है। बालों में गजरा लगाकर लुक को कंप्लीट किया है। होली में आप इस साड़ी को कैरी करती हैं तो बहुत ग्रेसफुल लगेगी।

Image credits: our own

लाल साड़ी

तमन्ना ने रेड कलर की प्रिंटेड ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है। होली के साथ-साथ ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है।

 

Image credits: our own

फ्यूशिया सैटिन साड़ी

तमन्ना ने फ्यूशिया सैटिन साड़ी पर येलो कलर का यूनिक बो ब्लाउज पहना है। ये थोड़ा यूनिक लुक वाला ब्लाउज़ है जिसे पहन कर आप बहुत स्मार्ट लगेंगी।

Image credits: our own

राधिका मार्चेंट की ड्रेस और पर्स की कीमत में कार खरीद लेंगे आप...

रियासत की शहज़ादी लगेंगी , स्टाइल करें Sajal Aly के कराची सूट

तला-भुना खाकर Shehnaaz Gill ने कम किया 15kg वजन,शेयर किया सीक्रेट

शौहर खुद उतारेंगे नजर,जब Eid पर पहनेंगी Sania Mirza के 10 Suit Design