Hindi

क्रश का दिल हो जाएगा हैक, जब पहनेंगी श्रद्धा कपूर से 7 कुरता सेट

Hindi

अंपायर स्लीव्स अनारकली

श्रद्धा ने प्लेन ऑरेंज कलर का अनारकली कुर्ता पहना है जिसकी स्लीव्स अंपायर है। नेट का दुपट्टा, खुले बाल और मिनिमल मेकअप से श्रद्धा ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा कुर्ता सेट

एंब्रायडर्ड शरारे पर श्रद्धा ने पेप्लम फुल स्लीव कुर्ता पहना है। बालों की पोनीटेल, कानों में हैवी इयररिंग और स्मोकी आई मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई ब्लू आलिया कट कुर्ता सेट

गर्मियों में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखना है तो श्रद्धा का कॉटन आलिया कट कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं,जिस पर गोटा वर्क है। श्रद्धा ने लाइट मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक अनारकली

अगर आप कंफर्टेबल अनारकली कुर्ता सूट ढूंढ रही है तो श्रद्धा का पिंक रेयान अनारकली कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं।श्रद्धा ने यहां बालों की पोनीटेल पिंक लिपस्टिक से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक अनारकली कुर्ता सेट

पिंक कलर के अनारकली कुर्ता सेट पर चिकन वर्क है। दुपट्टे पर गोल्डन गोटा वर्क है। श्रद्धा ने खुले बाल मिनिमल मेकअप और कानों में झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्यूशिया कुर्ता सेट

श्रद्धा ने फ्यूशिया कुर्ता सेट पहना है जिस पर ऑर्गेनसा लेस लगी हुई है। नो मेकअप और खुले बालों से श्रद्धा ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

इस पत्थर की दीवानी देवरानी-जेठानी, देखें Nita-Tina का जूलरी कलेक्शन

Vat Savitri पूजा पर दिखेंगी खास,जब हाथों में खनकेगी ये फैंसी चूड़ियां

40+ वुमन लगेगी संस्कारी,जब पहनेंगी प्रिया भवानी शंकर सी 7 साड़ी

दाल भिगोते- पीसते समय बस करें ये काम, रुई जैसे सॉफ्ट बनेंगे दही भल्ले