Lifestyle
सिंपल लंहगे-साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज चाहिए तो ब्रालेट पैटर्न पर एंब्रॉयडरी या गोटे पट्टी वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं ये सेसी लुक देने के साथ अटायर को हॉट बनाता है।
ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इसे लहंगे और किसी भी साड़ी के साथ वियर करें। स्वीटहार्ट नेकलाइन में बना ये ब्लाउज हॉट लुक देता है।
वी नेक पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन ज्यादातर सेलेब्स नेकलाइन को फ्लॉन्ट करने के लिए पहनती है। आप पलती पट्टी के साथ स्लीवलेस डिजाइन में ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
बलून स्लीव बोटनेक ब्लाउज डिजाइन सिंपल साड़ी में जान डाल देता है। आप पार्टी से इंवेट तक में इस कैरी कर सकती हैं। रेडीमेड 500-700 में ऐसा ब्लाउज आराम से मिल जाएगा।
हैवी ब्लाउज की तलाश है तो लीफ डिजाइन में ऐसा ब्लाउज ट्राई करें। सेमी सील्वस और फुल स्लीव में आप नेक लाइन को अपने हिसाब के बनवा सकती हैं। ब्लाउज डीप है तो चोकर नेकलेस कैरी करें।
कुछ यूनिक पहनना हैं तो सोनम कपूर की तरह साइड चैन फैंसी ब्लाउज डिजाइन चुनें। आप इसे 1000-1500 में टेलर से सिलवा सकती हैं। लहंगा-साड़ी दोनों के साथ ये गजबा का लुक देगा।
वी नेक एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइन लहंगे-साड़ी दोनों के साथ वियर किया जा सकता है। आप बैक को डीप रख सकती हैं और यूनिक लुक के लिए फ्रंट में डोरी लगवा कर शानदार फिटिंग पा सकती हैं।
हैवी ब्रेस्ट पर माधुरी दीक्षित जैसा स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन खिलेगा। आप मोती या टेस्ल्स फैब्रिक में इसे सिलवा सकती हैं। आजकल ये ब्लाउज रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे।