हर कोई मारेगा लाइन, वियर करें 10 Fancy Blouse Designs
lifestyle Apr 04 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
सिंपल लंहगे-साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज चाहिए तो ब्रालेट पैटर्न पर एंब्रॉयडरी या गोटे पट्टी वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं ये सेसी लुक देने के साथ अटायर को हॉट बनाता है।
Image credits: insta
Hindi
ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज
ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इसे लहंगे और किसी भी साड़ी के साथ वियर करें। स्वीटहार्ट नेकलाइन में बना ये ब्लाउज हॉट लुक देता है।
Image credits: insta
Hindi
वी नेक पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन
वी नेक पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन ज्यादातर सेलेब्स नेकलाइन को फ्लॉन्ट करने के लिए पहनती है। आप पलती पट्टी के साथ स्लीवलेस डिजाइन में ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
बलून स्लीव बोटनेक ब्लाउज डिजाइन
बलून स्लीव बोटनेक ब्लाउज डिजाइन सिंपल साड़ी में जान डाल देता है। आप पार्टी से इंवेट तक में इस कैरी कर सकती हैं। रेडीमेड 500-700 में ऐसा ब्लाउज आराम से मिल जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
लीफ डिजाइन वी नेक ब्लाउज
हैवी ब्लाउज की तलाश है तो लीफ डिजाइन में ऐसा ब्लाउज ट्राई करें। सेमी सील्वस और फुल स्लीव में आप नेक लाइन को अपने हिसाब के बनवा सकती हैं। ब्लाउज डीप है तो चोकर नेकलेस कैरी करें।
Image credits: insta
Hindi
फैंसी ब्लाउज डिजाइन
कुछ यूनिक पहनना हैं तो सोनम कपूर की तरह साइड चैन फैंसी ब्लाउज डिजाइन चुनें। आप इसे 1000-1500 में टेलर से सिलवा सकती हैं। लहंगा-साड़ी दोनों के साथ ये गजबा का लुक देगा।
Image credits: insta
Hindi
एंब्रॉयडरी ब्लाउज विद डोरी
वी नेक एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइन लहंगे-साड़ी दोनों के साथ वियर किया जा सकता है। आप बैक को डीप रख सकती हैं और यूनिक लुक के लिए फ्रंट में डोरी लगवा कर शानदार फिटिंग पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
हैवी ब्रेस्ट पर माधुरी दीक्षित जैसा स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन खिलेगा। आप मोती या टेस्ल्स फैब्रिक में इसे सिलवा सकती हैं। आजकल ये ब्लाउज रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे।