'आश्रम' की बेहद हॉट Tridha के Blouse Designs माहौल में लगा देंगे आग
Hindi

'आश्रम' की बेहद हॉट Tridha के Blouse Designs माहौल में लगा देंगे आग

एक्ट्रेस Tridha Choudhary  का हॉट अवतार और ड्रेसिंग सेंस है कमाल
Hindi

एक्ट्रेस Tridha Choudhary का हॉट अवतार और ड्रेसिंग सेंस है कमाल

बॉबी देओल की फेमस वेब सीरीज 'आश्रम' में बबिता जी का रोल प्ले कर Tridha Choudhary खूब फेमस हुई। उनके फैशन सेंस और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं।

Image credits: instagram
साड़ी संग कैरी कर सकती हैं  त्रिधा का वी नेक डीप ब्लाउज
Hindi

साड़ी संग कैरी कर सकती हैं त्रिधा का वी नेक डीप ब्लाउज

त्रिधा के Blouse Designs उनके लुक को सेक्सी बनाते हैं। लहंगे संग पहना गया वी नेक डीप ब्लाउज है साड़ी या लहंगे संग स्टनिंग लुक देता है। 

Image credits: instagram
ब्रालेट ब्लाउज देगा सेक्सी लुक
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज देगा सेक्सी लुक

साड़ी के साथ लुक को एक्सपोज करने के लिए Tridha Choudhary की तरह ब्रालेट ब्लाउज पहनें। इसमें यूज की गई स्ट्रिप लुक को इनहेंस कर रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी को कूल लुक देने के लिए पहनें सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज

सीक्वेन साड़ी को सिजलिंग और सेक्सी लुक देने के लिए Tridha Choudhary की तरह सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल साड़ी के साथ ट्राई करें एम्ब्रॉयडी स्लीवलेस ब्लाउज

रफल साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडी स्लीवलेस ब्लाउज बेहद गॉर्जियस लुक देता है। आप साड़ी के साथ डिजाइनर बेल्ट बांध कर लुक को इनहेंस कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एम्ब्रॉयडरी वी डीप वी नेक ब्लाउज

हैवी एम्ब्रॉयडरी वी डीप वी नेक ब्लाउज पार्टी वियर में खूब फबते हैं। आप चाहे तो इसे साड़ी या फिर लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कप शेप ब्रालेट ब्लाउज

प्लेन कप शेप ब्रालेट ब्लाउज कढ़ाई वाली साड़ी के साथ खूब फबते हैं। आप ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

पार्टी में लगेंगे चार चांद,जब पहनेंगी Sonakshi Sinha के 8 Suit Design

आईना भी पूछेगा आपसे खूबसूरती, Try Urvashi Rautela स्किन केयर टिप्स

12 बेडरूम, 24 बाथरूम, जिम,सैलून- क्यों बेचना पड़ा ईशा अम्बानी को घर ?

मोटी बाजू दिखेगी पतली, वियर करें Anupamaa के 8 Blouse Designs