Lifestyle

51 की उम्र में खुद को ऐसे फिट रखते CM Yogi, जानें डाइट प्लान

Image credits: x

CM योगी आदित्यनाथ की सेहत का राज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी दुनिया भर में है वह सख्त कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी सेहत का राज जाने के लिए भी लोग बेहद उत्सुक रहते हैं।

Image credits: x

51 साल की उम्र में फिट CM योगी

CM योगी 51 साल की उम्र में भी बेहद फिट है वह अपने खानपान का पूरा ध्यान रखते हैं और व्यायाम से लेकर योग तक करते हैं तो चलिए जानते हैं उनका डेली रूटीन।

Image credits: x

ब्रह्म मुहूर्त से होती है CM योगी के दिन की शुरुआत

सीएम योगी तड़के 3:00 बजे उठ जाते हैं। वे उठने के बाद ध्यान योग और प्राणायाम लगते हैं जो उन्हें फिट रखने में मदद करता है।

Image credits: x

सुबह 5:00 भगवान की पूजा

स्नान कर सीएम योगी सुबह 5:00 बजे भगवान की पूजा करते हैं वे लगभग 1 घंटे तक विधि विधान से पूजा अर्चना में लीन रहते हैं।

Image credits: x

गौ सेवा भी करते हैं सीएम योगी

अगर सीएम योगी गोरखपुर में होते हैं तो वह गौ सेवा भी करते हैं और हाथों से गायों को रोटी खिलाते हैं वही मछलियों को दाना डालते हैं।

Image credits: x

सुबह 8 बजे CM योगी का नाश्ता

सीएम योगी सुबह 8:00 बजे हल्का-फुल्का नाश्ता करते हैं वे नाश्ते में दलिया चना और मौसमी फल खाना पसंद करते हैं। वे कभी-कभी छाछ भी पीते हैं।

Image credits: x

नाश्ते में पपीते का सेवन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम योगी को पपीता काफी पसंद है वह नाश्ते में ज्यादातर पपीता खाना पसंद करते हैं इसके अलावा वह कभी-कभी ड्राई फ्रूट्स भी लेते हैं।
 

Image credits: x

नाश्ते के बाद सीधा डिनर करते CM योगी

सीएम योगी का फिट रहने का राज उनकी सधी डाइट है वह नाश्ते के बाद सीधा डिनर करते हैं रात के खाने में वे दाल सब्जी और रोटी खाना पसंद करते हैं जबकि लंच वह स्किप करते हैं।

Image credits: x

हर कोई मारेगा लाइन, वियर करें 10 Fancy Blouse Designs

'आश्रम' की बेहद हॉट Tridha के Blouse Designs माहौल में लगा देंगे आग

पार्टी में लगेंगे चार चांद,जब पहनेंगी Sonakshi Sinha के 8 Suit Design

आईना भी पूछेगा आपसे खूबसूरती, Try Urvashi Rautela स्किन केयर टिप्स