Lifestyle
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी दुनिया भर में है वह सख्त कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी सेहत का राज जाने के लिए भी लोग बेहद उत्सुक रहते हैं।
CM योगी 51 साल की उम्र में भी बेहद फिट है वह अपने खानपान का पूरा ध्यान रखते हैं और व्यायाम से लेकर योग तक करते हैं तो चलिए जानते हैं उनका डेली रूटीन।
सीएम योगी तड़के 3:00 बजे उठ जाते हैं। वे उठने के बाद ध्यान योग और प्राणायाम लगते हैं जो उन्हें फिट रखने में मदद करता है।
स्नान कर सीएम योगी सुबह 5:00 बजे भगवान की पूजा करते हैं वे लगभग 1 घंटे तक विधि विधान से पूजा अर्चना में लीन रहते हैं।
अगर सीएम योगी गोरखपुर में होते हैं तो वह गौ सेवा भी करते हैं और हाथों से गायों को रोटी खिलाते हैं वही मछलियों को दाना डालते हैं।
सीएम योगी सुबह 8:00 बजे हल्का-फुल्का नाश्ता करते हैं वे नाश्ते में दलिया चना और मौसमी फल खाना पसंद करते हैं। वे कभी-कभी छाछ भी पीते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम योगी को पपीता काफी पसंद है वह नाश्ते में ज्यादातर पपीता खाना पसंद करते हैं इसके अलावा वह कभी-कभी ड्राई फ्रूट्स भी लेते हैं।
सीएम योगी का फिट रहने का राज उनकी सधी डाइट है वह नाश्ते के बाद सीधा डिनर करते हैं रात के खाने में वे दाल सब्जी और रोटी खाना पसंद करते हैं जबकि लंच वह स्किप करते हैं।