51 की उम्र में खुद को ऐसे फिट रखते CM Yogi, जानें डाइट प्लान
lifestyle Apr 04 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:x
Hindi
CM योगी आदित्यनाथ की सेहत का राज
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी दुनिया भर में है वह सख्त कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी सेहत का राज जाने के लिए भी लोग बेहद उत्सुक रहते हैं।
Image credits: x
Hindi
51 साल की उम्र में फिट CM योगी
CM योगी 51 साल की उम्र में भी बेहद फिट है वह अपने खानपान का पूरा ध्यान रखते हैं और व्यायाम से लेकर योग तक करते हैं तो चलिए जानते हैं उनका डेली रूटीन।
Image credits: x
Hindi
ब्रह्म मुहूर्त से होती है CM योगी के दिन की शुरुआत
सीएम योगी तड़के 3:00 बजे उठ जाते हैं। वे उठने के बाद ध्यान योग और प्राणायाम लगते हैं जो उन्हें फिट रखने में मदद करता है।
Image credits: x
Hindi
सुबह 5:00 भगवान की पूजा
स्नान कर सीएम योगी सुबह 5:00 बजे भगवान की पूजा करते हैं वे लगभग 1 घंटे तक विधि विधान से पूजा अर्चना में लीन रहते हैं।
Image credits: x
Hindi
गौ सेवा भी करते हैं सीएम योगी
अगर सीएम योगी गोरखपुर में होते हैं तो वह गौ सेवा भी करते हैं और हाथों से गायों को रोटी खिलाते हैं वही मछलियों को दाना डालते हैं।
Image credits: x
Hindi
सुबह 8 बजे CM योगी का नाश्ता
सीएम योगी सुबह 8:00 बजे हल्का-फुल्का नाश्ता करते हैं वे नाश्ते में दलिया चना और मौसमी फल खाना पसंद करते हैं। वे कभी-कभी छाछ भी पीते हैं।
Image credits: x
Hindi
नाश्ते में पपीते का सेवन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम योगी को पपीता काफी पसंद है वह नाश्ते में ज्यादातर पपीता खाना पसंद करते हैं इसके अलावा वह कभी-कभी ड्राई फ्रूट्स भी लेते हैं।
Image credits: x
Hindi
नाश्ते के बाद सीधा डिनर करते CM योगी
सीएम योगी का फिट रहने का राज उनकी सधी डाइट है वह नाश्ते के बाद सीधा डिनर करते हैं रात के खाने में वे दाल सब्जी और रोटी खाना पसंद करते हैं जबकि लंच वह स्किप करते हैं।