Lifestyle
भारत में सदियों से महिलाओं का प्रमुख परिधान साड़ी है कोई भी शादी हो या फिर त्यौहार साड़ी के बिना यह पूरा नहीं होता वहीं औरतें भी श्रृंगार के लिए पहली पसंद साड़ी को मानती है।
भारत छोड़िए दूसरे देशों में भी साड़ी का क्रेज बढ़ गया है आए दिन ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जब दूसरे देश की महिलाएं साड़ी में दिखती है।
इसी बीच अब साड़ी को लेकर एक डरने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है अगर महिलाएं गलत तरीके से साड़ी पहनती है तो वह कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हो सकती हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में आगे चलकर साड़ी से कैंसर जैसी समस्या बड़ा रूप धारण कर सकती है क्योंकि यहां पर महिलाएं बड़ी संख्या में साड़ी पहनती है।
साड़ी पहनने से उनकी कमर में धब्बे बन जाते हैं और वही साड़ी बांधने से यह शरीर को छील देते हैं और यही से कैंसर की शुरुआत हो सकती है अगर सफाई का ध्यान रखेंगीतो इसे रोका जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार जब साड़ी पहनी जाती है तो गर्मी और नमी के अनुसार भी कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में महिलाओं को समय-समय पर पंखे के नीचे बैठना चाहिए।
भारत में अभी साड़ी कैंसर के एक फीसदी मामले पाए गए हैं। बीते दिनों बॉम्बे हॉस्पिटल में 68 वर्षीय महिला में साड़ी कैंसर पाया गया था जो बीते 13 सालों से साड़ी पहन रही थी।