Lifestyle

साड़ी लवर हो जाएं सावधान ! नहीं दिया ध्यान तो हो सकती हैं बीमार

Image credits: Instagram

महिलाओं का प्रमुख परिधान साड़ी

भारत में सदियों से महिलाओं का प्रमुख परिधान साड़ी है कोई भी शादी हो या फिर त्यौहार साड़ी के बिना यह पूरा नहीं होता वहीं औरतें भी श्रृंगार के लिए पहली पसंद साड़ी को मानती है।
 

Image credits: Instagram

विदेश में बढ़ा साड़ी पहनने का चलन

भारत छोड़िए दूसरे देशों में भी साड़ी का क्रेज बढ़ गया है आए दिन ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जब दूसरे देश की महिलाएं साड़ी में दिखती है।

Image credits: social media

साड़ी को लेकर सामने आई डराने वाली रिपोर्ट

इसी बीच अब साड़ी को लेकर एक डरने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है अगर महिलाएं गलत तरीके से साड़ी पहनती है तो वह कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हो सकती हैं।

Image credits: Instagram

भारतीय महिलाओं में बढ़ रहा साड़ी कैंसर

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में आगे चलकर साड़ी से कैंसर जैसी समस्या बड़ा रूप धारण कर सकती है क्योंकि यहां पर महिलाएं बड़ी संख्या में साड़ी पहनती है।

Image credits: instagram

साड़ी पहनते वक्त महिलाएं रखें ध्यान

साड़ी पहनने से उनकी कमर में धब्बे बन जाते हैं और वही साड़ी बांधने से यह शरीर को छील देते हैं और यही से कैंसर की शुरुआत हो सकती है अगर सफाई का ध्यान रखेंगीतो इसे रोका जा सकता है।

Image credits: instagram

गर्मी-नमी के खतरे से बढ़ सकता है कैंसर

रिपोर्ट के अनुसार जब साड़ी पहनी जाती है तो गर्मी और नमी के अनुसार भी कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में महिलाओं को समय-समय पर पंखे के नीचे बैठना चाहिए।

Image credits: Instagram

भारत में पाए गए एक फीसदी मामले

भारत में अभी साड़ी कैंसर के एक फीसदी मामले पाए गए हैं। बीते दिनों बॉम्बे हॉस्पिटल में 68 वर्षीय महिला में साड़ी कैंसर पाया गया था जो बीते 13 सालों से साड़ी पहन रही थी। 

Image credits: instagram
Find Next One