Lifestyle

यूथ का मेंटल स्ट्रेस कैसे कम करें?पैरेंट्स जरूर जानें ये 5 बातें


 

Image credits: Getty

मॉडर्न लाइफस्टाइल की वजह से मानसिक तनाव

मॉडर्न लाइफस्टाइल की वजह से यूथ की लाइफ में तेजी से मानसिक तनाव बढ़ रहा है। आइए जानते हैं कि उन्हें कैसे कम किया जा सकता है। 

Image credits: Getty

कम्युनिकेशन हैबिट

बच्चों से खुलकर बात करें और उनकी बातों को जजमेंट-फ्री तरीके से सुनें। उन्हें ऐसा माहौल दें जहां वे अपनी भावनाओं को बिना किसी डर के व्यक्त कर सकें।

Image credits: FREEPIK

सपोर्टिव वातावरण

घर में प्यार और समर्थन का माहौल बनाएं, जहां बच्चा सुरक्षित महसूस करे। उनकी उपलब्धियों को सराहें और उन्हें प्रेरित करें।

Image credits: Freepik

स्ट्रेस कम करने में हेल्प

बच्चों को पढ़ाई और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाना सिखाएं। ज्यादा दबाव डालने से बचें और उनके शारीरिक-मानसिक आराम का ध्यान रखें।

Image credits: FREEPIK

स्क्रीन टाइम का ध्यान रखें

सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है। बच्चों के स्क्रीन टाइम को कंट्रोल करें और उन्हें असल दुनिया में इंटरैक्शन के लिए प्रेरित करें।

Image credits: Getty

प्रोफेशनल की मदद

अगर आपको अपने बच्चे में मानसिक तनाव के लक्षण दिखें, तो प्रोफेशनल काउंसलर से संपर्क करें। सही समय पर मदद बच्चे को मानसिक रूप से मजबूत बना सकती है।

Image credits: Freepik

घर के अंदर 10,000 स्टेप्स चलने के 5 शानदार तरीके, बिना जिम-रहें फिट

क्या आप जानती हैं? शरीर के ये हल्के बदलाव प्रेग्नेंसी के संकेत

जल्दी-जल्दी खाने से नुकसान, जानें धीरे खाने के 5 शानदार फायदे

ICMR की स्टडी का खुलासा: ये 5 फूड बना रहे भारत को डायबिटीज का गढ़