Hindi

गौर गोपाल दास की ये 10 बातें, बदल देंगी आपका जीवन

Hindi

कौन हैं गौर गोपाल दास?

पूर्व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर गौर गोपाल दास एक लाइफस्टाइल कोच, मोटिवेशनल स्पीकर और इस्कॉन के सदस्य हैं। कम उम्र में ही साधु बन गए। उनके कोट्स लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

जीवन कैसे जीना चाहिए?

गौर गोपाल दास कहते हैं कि जीवन मोमबत्ती की तरह बनाओ। वह भले ही जलकर खत्म हो जाती है। पर लोगों के जीवन में उजियारा फैला जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

यह है खुशी का राज

वह कहते हैं कि आपको जो करना पसंद है। वह जरूर करें और जो आपको करना है उसे प्यार करें। यही खुशी का प्रमुख राज है।

Image credits: facebook
Hindi

SWORD और WORDS का प्रभाव एक समान

गौर गोपाल दास कहते हैं कि SWORD (तलवार) और WORDS (शब्दों) में अक्षर करीबन समान हैं। ठीक से न संभाले जानें पर दोनों का प्रभाव भी समान होता है।

Image credits: facebook
Hindi

विश्वास की मजबूती से दूर होंगी शंकाएं

गौर गोपाल दास कहते हैं कि आपकी सारी शंकाएं दूर हो जाएंगी। बस आप अपने विश्वास को मजबूत करो।

Image credits: facebook
Hindi

उन्नति से जलना ठीक नहीं

दूसरे की उन्नति से जलने वाला मनुष्य सुख शांति का अनुभव नहीं कर सकेगा। जब तक वह जलन में रहेगा।

Image credits: facebook
Hindi

एक ही समस्या पर बार-बार क्यों रोएं

व्यक्ति बार-बार एक ही जोक पर नहीं हंस सकता। फिर एक समस्या पर बार-बार रोना क्यों।

Image credits: facebook
Hindi

कौन अमीर होता है?

आप यदि अपनी अमीरी के बारे में जानना चाहते हैं तो एक आंसू निकाल कर देखिए कि कितने लोग उसे पोंछने आते हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

आपकी ग्रोथ मनोबल, एटीट्यूट और धारणाओं पर डिपेंड

आप अपने जीवन में कितनी तरक्की करेंगे। यह आपके मनोबल, ए​टीट्यूट और धारणाओं पर निर्भर करता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

जीवन व्यक्त करने को जिएं

तालियों के लिए नहीं, बल्कि एक मकसद के लिए काम करिए। किसी को प्रभावित करने के बजाए खुद के जीवन को व्यक्त करने के लिए जिएं।
 

Image credits: Instagram
Hindi

विकास का शक्तिशाली उत्प्रेरक

आप जानते हैं कि आपके विकास का सबसे पॉवरफुल उत्प्रेरक क्या है, तो सुनिए। अपना ध्यान उस पर कें​द्रित करना, जो हम कर सकते हैं।

Image credits: Instagram

कौन हैं IPS सिमाला प्रसाद? मां पद्यश्री-पिता IAS, अब रच रहीं इतिहास

भारत के इस सोलर मैन ने की PM मोदी से खास अपील-आप भी हो सकते हैं शामिल

सुंदर पिचाई से अमीर है गूगल का ये कर्मी, नेटवर्थ 15000 करोड़ से ज्यादा

Success Story: 1 नंबर से फेल...फिर ऐसी तैयारी 4 बार UPSC में सक्‍सेस