अडानी या अंबानी: भारत में कौन सबसे ज्यादा अमीर
Hindi

अडानी या अंबानी: भारत में कौन सबसे ज्यादा अमीर

Hindi

फोर्ब्स के अमीर लोगों की सूची में 2781 लोग

Forbes World's Billionaires List 2024 में कुल 2,781 लोगों को जगह मिली है। 2023 की तुलना में 141 नए नाम लिस्ट में बढ़े हैं।

Image credits: Getty
Hindi

देश में 31 नये अरबपति

भारत की बात करें तो इस बार देश में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हुआ है। 31 नये अरबपति बने हैं और अब देश भर में ऐसे अमीरों की संख्या 200 पार कर गई है।

Image credits: Getty
Hindi

देश में कौन सबसे ज्यादा अमीर?

आपके भी दिमाग में सवाल कौंध रहा होगा कि देश में कौन सबसे ज्यादा अमीर है। रिलायंस इंडस्ट्री के मुकेश अंबानी या अडानी ग्रुप के गौतम अडानी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मुकेश अंबानी शीर्ष पर

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में टॉप पर हैं। उनकी संपत्ति 116 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

Image credits: Getty
Hindi

गौतम अडानी दूसरे नंबर पर

अडानी ग्रुप के गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं। उनकी संपत्ति 84 बिलियन डॉलर है। 

Image credits: Social media
Hindi

अडानी की संपत्ति में 36.8 बिलियन डॉलर का इजाफा

रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल 36.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। 

Image credits: Social media

Rajiv Gandhi Death Anniversary: पूर्व PM राजीव गांधी के प्रेरक कोट्स

गौर गोपाल दास की ये 10 बातें, बदल देंगी आपका जीवन

कौन हैं IPS सिमाला प्रसाद? मां पद्यश्री-पिता IAS, अब रच रहीं इतिहास

भारत के इस सोलर मैन ने की PM मोदी से खास अपील-आप भी हो सकते हैं शामिल