Happy Periods Ragini, बेटी के 1st पीरियड पर परिवार ने मनाया जश्न
Hindi

Happy Periods Ragini, बेटी के 1st पीरियड पर परिवार ने मनाया जश्न

उत्तराखंड में एक पिता ने बेटी के पहले पीरियड को धूमधाम से सेलिब्रेट किया। केक पर लिखवाया - Happy Periods Ragini और दी ग्रांड पार्टी।

बेटी का पहला पीरियड और ग्रांड पार्टी
Hindi

बेटी का पहला पीरियड और ग्रांड पार्टी

उत्तराखंड के काशीपुर निवासी जितेंद्र भट्ट ने 19 जुलाई को बेटी रागिनी (13 साल) को पीरियड आने की खुशी में पार्टी ऑर्गेनाइज की।

Image credits: our own
सफेद-गुलाबी गुब्बारों से सजाया पार्टी हॉल
Hindi

सफेद-गुलाबी गुब्बारों से सजाया पार्टी हॉल

रागिनी को बुधवार को फर्स्ट पीरियड स्टार्ट हुआ तो परिवार ने रिश्तेदार, परिवार, दोस्त, सबको इनवाइट किया। एक हाल बुक किया। उसे सफेद-गुलाबी गुब्बारों से सजाया गया।           

Image credits: our own
समाज को मैसेज देने के लिए दी पार्टी
Hindi

समाज को मैसेज देने के लिए दी पार्टी

रागिनी को स्पेशल फील कराने के लिए परिवार ने यह सेलिब्रेशन किया। समाज को एक मैसेज दिया कि पीरियड कोई बीमारी नहीं बल्कि, एक औरत की जिंदगी का हिस्सा है।

Image credits: our own
Hindi

पीरियड थीम पर बनवाया केक

पीरियड थीम पर जितेन्द्र ने बेटी का केक डिजाइन करवाया। केक का कलर वाइट और रेड रखा।

Image credits: our own
Hindi

बेकरी वाला अजीब नज़रों से देखने लगा

जब केक बनाने वाले से जितेंद्र ने कहा- केक पर Happy Periods Ragini लिखो तो वह मेरा मुंह ताकने लगा। उसने कहा- अभी तक की ग्राहकी में पहली बार ऐसा केक बना रहा हूं।

Image credits: our own
Hindi

पीरियड पार्टी की फोटो FB पर डालकर लिखा- बेटी बड़ी हो गई

पिता ने पीरियड पार्टी की फोटोज फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा- बेटी बड़ी हो गई है। हैप्पी पीरियड रागिनी। पोस्ट को लोगों ने अप्रिशिएट करते हुए लिखा- एक शानदार पहल।

 

Image credits: our own
Hindi

पार्टी में नहीं आए बहुत सारे रिश्तेदार

पीरियड पार्टी के नाम पर जितेन्द्र के कई रिश्तेदार नहीं आए। उनका मानना है कि जो बात छुपाने वाली होती है, उसे लेकर पार्टी क्यों करना चाहिए। 

Image credits: our own
Hindi

पिता ने की रागिनी के लिए स्पेशल गिफ्ट्स की डिमांड

जितेंद्र ने दोस्तों से रिक्वेस्ट किया था कि आप लोग बेटी को गिफ्ट के रूप में सैनिटरी पैड दें। सभी लोगों ने ऐसा ही किया।

 

Image credits: our own
Hindi

फर्स्ट पीरियड पर क्या था रागिनी का रिएक्शन

रागिनी को जब पहला पीरियड स्टार्ट हुआ तो वो नर्वस हो गई। समझाने पर नॉर्मल हुई। 11 साल की उम्र से ही हमने उसे पीरियड्स के बारे में बताना शुरू कर दिया था।

Image credits: our own
Hindi

जब यूं ही कहा था- बेटी की पीरियड पार्टी करूंगा

दुकानदारों को अखबार में लपेटकर सैनिटरी पैड देते हुए देखता था, तभी सोचा था- इस मिथ को तोड़ना है। उस दौरान कहा था- जब मेरी बेटी होगी तो मैं उसकी पीरियड पार्टी करूंगा। 

Image credits: our own

अंकल ने मॉलेस्ट किया, एकतरफा प्रेमी ने एसिड फेंका, फिर बनी कुंवारी माँ

क्या है ग्रीन आर्मी? जो महिलाओं की बदल रही जिंदगी

19 की उम्र में शुरु की रॉकेट...इसरो ने ढूंढ़ निकाला ऐसा टैलेंट

बिना पैरों के खड़ा कर दिया नया स्टार्टअप, सिर्फ 10 दिन में छा गई नेहा