बिना पैरों के खड़ा कर दिया नया स्टार्टअप
Hindi

बिना पैरों के खड़ा कर दिया नया स्टार्टअप

अहमदाबाद में "Ampu tea Neha" की ओनर नेहा भट्ट का एक पैर कृत्रिम है, इस कृत्रिम पैर और बैसाखी के सहारे खड़ी होकर नेहा दिन भर लोगों के लिए चाय बनाती हैं।

चाय की दुकान नहीं साहब, हौसले की दुकान कहिए
Hindi

चाय की दुकान नहीं साहब, हौसले की दुकान कहिए

सारा दिन एक पैर पर खड़ी हो कर नेहा चाय बनती हैं, उनकी एक चाय की कीमत दस रूपये हैं, लेकिन लोग जब उनके पैर देखते हैं तो नेहा की चाय की कीमत अनमोल हो जाती है।   

Image credits: our own
चाय की दुकान के नाम के पीछे भी दर्द है
Hindi

चाय की दुकान के नाम के पीछे भी दर्द है

नेहा अपनी चाय की दुकान को एंप्यूटी नेहा कहती हैं, जो अंग्रेज़ी के amputated शब्द से बना है और उसका मतलब होता है शरीर के किसी अंग का कट जाना।

 

Image credits: our own
क्या नेहा बचपन से ही ऐसी है
Hindi

क्या नेहा बचपन से ही ऐसी है

दो साल पहले नेहा भी एक आम लड़की की तरह थी, जुलाई 2021 में नेहा की बस और ट्रक की टक्कर में उनकी बॉडी का बायां हिस्सा डैमेज हो गया। इलाज में देर होने से उनका एक पैर काटना पड़ा।

Image credits: our own
Hindi

कौन है नेहा

नेहा गुजरात के भावनगर से आती हैं, उनके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं। दो भाई हैं। घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है इसलिए पढ़ाई लिखाई सरकारी स्कूल में हुई है।

Image credits: our own
Hindi

नेहा हमेशा से रहीं आत्मनिर्भर

2008 में नेहा ने इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राइमरी टीचर की नौकरी किया, जहां उन्हें पहली तनख्वाह 3000 मिली, फिर 7000 की नौकरी कर ली। हादसे के बाद नौकरी करना मुश्किल हो गया।

Image credits: our own
Hindi

नेहा के सुधरने लगे हालात

घर के हालात को दुरुस्त करने के लिए नेहा अहमदाबाद पहुंची, जहां कुछ साल जस्ट डायल में नौकरी किया, फिर एक स्कूल में 33000 रु. की नौकरी मिल गई। 

Image credits: our own
Hindi

नेहा ने मां बाप के लिए बुक कराया घर

 पैसे आने लगे तो नेहा ने अहमदाबाद में घर बुक करवा दिया लेकिन एक दिन उनका एक्सीडेंट हुआ और डॉक्टर को उनका पैर काटना पड़ा।

Image credits: our own
Hindi

क्राउड फंडिंग से लगे कृत्रिम पैर

नेहा के पास इतना पैसा नहीं था कि वह कृत्रिम पैर लगवा सके। उन्होंने क्राउड फंडिंग के जरिए कृत्रिम पैर लगवाए और इस बात को एक्सेप्ट किया की पैर वापस नहीं आ सकते।

Image credits: our own
Hindi

चाय के शौक ने खुलवा दी चाय की दुकान

एक दिन नेहा ने मां पिता से कहा कि वह कैफे खोलेंगी, लेकिन सारे पैसे उनके इलाज में खर्च हो गए और फिर नेहा ने फैसला किया कि वह चाय की दुकान खोलेंगी।

Image credits: our own
Hindi

चल निकली नेहा की दुकान

महज 10 दिन में नेहा की चाय की दुकान फेमस हो गई, दिनभर में वो 300 कप चाय बनाती हैं। महीने में चाय की दुकान से एक से डेढ़ लाख रु. कमाती  हैं।

Image credits: our own

विदेश की जॉब छोड़ देश में जबरदस्त बिजनेस कर रहे रायबरेली के डॉ. नितिन

एक खतरनाक बीमारी ने आगरा की किरण डेंबला को बनाया सेक्सिएस्ट फिटनेस कोच

भिखारियों का स्टार्टअप शुरु करा रहा बेगर्स कॉर्पोरेशन

इस चाय वाले की जिद से बदल रही लोगों की 'बैड हैबिट'