Motivational News

क्या है ग्रीन आर्मी? जो महिलाओं की बदल रही जिंदगी

Image credits: Facebook

एक सी हरे रंग की साड़ी पहनती हैं महिलाएं

गांव में 25 महिलाओं का ग्रुप (ग्रीन आर्मी) बनाया जाता है, ग्रीन आर्मी की महिलाएं एक सी हरे रंग की साड़ी पहनती हैं।

Image credits: Facebook

जुआरी दूर से ही ग्रीन आर्मी की महिलाओं को देखकर भाग जाते हैं।

 

 

Image credits: Facebook

सप्ताह में दो बार गांव का दौरा

ग्रीन आर्मी की महिलाएं सप्ताह में दो बार गांव का दौरा करती हैं। खासकर उन जगहों पर जरुर जाती हैं, जहां गांव के पुरुष जुआ खेलते हैं।

Image credits: Facebook

बताती हैं जुआ व शराब के नुकसान

महिलाएं जुआरियों के ताश के पत्तों को नष्ट भी करती हैं और पुरुषों को जुआ खेलने व शराब पीने के नुकसान के बारे में बताती हैं। 

Image credits: Facebook

खुशियारी गांव से शुरु हुआ था अभियान

वाराणसी के खुशियारी गांव में 2017 में ग्रीन आर्मी की शुरुआत हुई थी। पूर्वांचल के 6 जिलों की 1800 महिलाएं ग्रीन आर्मी से जुड़ी हैं।

Image credits: Facebook

शराब न पीने की अपील भी

महिलाएं लोगों से शराब न पीने की अपील भी करती हैं। इसका असर भी पड़ा है। अब गांवों में जुआरियों व शराबियों की संख्या में कमी आई है।

Image credits: Facebook

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

25 महिलाओं का ग्रुप बनाकर उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। एक अलग टीम महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देती है।

Image credits: Facebook

पुलिस मित्र का दर्जा

ग्रीन आर्मी की महिलाओं को पुलिस मित्र का दर्जा भी मिला हुआ है। इसकी वजह से पत्नियों से मारपीट करने वाले पुरुषों में कानून का भय भी बना रहता है।

Image credits: Facebook

19 की उम्र में शुरु की रॉकेट...इसरो ने ढूंढ़ निकाला ऐसा टैलेंट

बिना पैरों के खड़ा कर दिया नया स्टार्टअप, सिर्फ 10 दिन में छा गई नेहा

विदेश की जॉब छोड़ देश में जबरदस्त बिजनेस कर रहे रायबरेली के डॉ. नितिन

एक खतरनाक बीमारी ने आगरा की किरण डेंबला को बनाया सेक्सिएस्ट फिटनेस कोच