अंकल ने मॉलेस्ट किया, एकतरफा प्रेमी ने एसिड फेंका, फिर बनी कुंवारी माँ
Hindi

अंकल ने मॉलेस्ट किया, एकतरफा प्रेमी ने एसिड फेंका, फिर बनी कुंवारी माँ

देवांशी ने दर्द को हराकर बनाई अपनी पहचान
Hindi

देवांशी ने दर्द को हराकर बनाई अपनी पहचान

बरेली की देवांशी तीन बच्चों को सिंगल मदर है, दर्द और देवांशी का चोली दामन का साथ रहा लेकिन देवांशी ने दर्द को मात देकर अपनी पहचान बनाई।

Image credits: our own
9 महीने में देवांशी हुई अनाथ
Hindi

9 महीने में देवांशी हुई अनाथ

साल 1992 में जब देवांशी 9 महीने की थीं, उनके पिता सीओ रामाश्रय यादव  बाजपुर में आतंकियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए।

Image credits: our own
देवांशी की माँ ने शादी नहीं की
Hindi

देवांशी की माँ ने शादी नहीं की

देवांशी की मां संजू यादव को मृतक आश्रित कोटे में पुलिस विभाग में पति की नौकरी मिल गई, संजू ने दूसरी शादी नहीं की, अपनी बेटी के साथ साथ अपनी माँ को भी संभालती रहीं। 

Image credits: our own
Hindi

टेंथ क्लास में देवांशी पर हुआ एसिड अटैक

साल 2008 में देवांशी 10th क्लास में थीं उस वक़्त एकतरफा प्यार में पागल एक लड़के ने रिजेक्ट होने पर देवांशी पर एसिड फेंक दिया जिससे बाईं आंख तो बच गई लेकिन आसपास का हिस्सा झुलस गया।

Image credits: our own
Hindi

एसिड अटैक की दहशत में देवांशी ने बरेली छोड़ दिया

एसिड अटैक की घटना के बाद देवांशी ने बरेली छोड़ दिया और 11वीं करने के लिए दिल्ली के बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन लिया और हॉस्टल में रहने लगी।  

Image credits: our own
Hindi

देवांशी के अंकल ने रेप की कोशिश किया

दिल्ली में देवांशी फैमिली फ्रेंड के घर  शिफ्ट हो गई, वहां उनके अंकल ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की, किसी तरह उन्होंने अपने दोस्तों को बुलाया और वहां से भाग निकलीं।

Image credits: our own
Hindi

देवांशी ने पिता के नाम पर खोला एनजीओ

साल 2018 में देवांशी ने पिता के नाम पर राम आश्रय  वेलफेयर सोसायटी के नाम से एनजीओ खोल दिया, जिसमे अब तक हज़ार बच्चे जुड़ चुके है। 

Image credits: our own
Hindi

देवांशी बनी गरीब बच्चों का सहारा

रेलवे स्टेशन पर घूमने वाले बच्चों को देवांशी कम्प्यूटर ट्रेनिंग और  मेंटल हेल्थ पर सेशन देती है, ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जाल में फंसने वाली लड़कियों को रेस्क्यू कराती हैं।

Image credits: our own
Hindi

जब नानी और मां भी बन गईं देवांशी की विरोधी

27 साल की उम्र में देवांशी ने अपनी मां से बच्चा गोद लेने की बात कही, जिसके बाद घर में भूचाल आ गया, मां और नानी दोनों इस फैसले से सहमत नहीं हुए, लेकिन देवांशी ने दोनों को मना लिया ।

Image credits: our own
Hindi

3 बच्चों की कुंवारी मां बन गई देवांशी

2019 में देवांशी ने पहला बच्चा गोद लिया जिसका नाम वानमयी है, 2022 में युगांडा की दो बच्चियों को गोद लिया।

Image credits: our own

क्या है ग्रीन आर्मी? जो महिलाओं की बदल रही जिंदगी

19 की उम्र में शुरु की रॉकेट...इसरो ने ढूंढ़ निकाला ऐसा टैलेंट

बिना पैरों के खड़ा कर दिया नया स्टार्टअप, सिर्फ 10 दिन में छा गई नेहा

विदेश की जॉब छोड़ देश में जबरदस्त बिजनेस कर रहे रायबरेली के डॉ. नितिन