कौन हैं रिशद नौरोजी? जो गोदरेज परिवार को गिफ्ट करेंगे 7000 Cr के शेयर
Hindi

कौन हैं रिशद नौरोजी? जो गोदरेज परिवार को गिफ्ट करेंगे 7000 Cr के शेयर

गोदरेज की संपत्ति का मिलना था पांचवां हिस्सा
Hindi

गोदरेज की संपत्ति का मिलना था पांचवां हिस्सा

गोदरेज परिवार में बंटवारे के बाद रिशद ​कैखुशरू नौरोजी को कुल संपत्ति का पांचवां हिस्सा मिलना था। उन्होंने वही संपत्ति पारिवारिक सदस्यों को गिफ्ट करने का मन बनाया है। 

Image credits: Social Media
कौन हैं रिशद कैखुशरू नौरोजी (Rishad Kaikhushru Naoroji)?
Hindi

कौन हैं रिशद कैखुशरू नौरोजी (Rishad Kaikhushru Naoroji)?

रिशद नौरोजी, आदि और नादि गोदरेज के रिश्ते में ममेरे भाई लगते हैं। गोदरेज ग्रुप के संस्थापक अर्देशिर गोदरेज के भाई पिरोजशा बुर्जोरजी गोदरेज की बेटी दौसा के बेटे हैं। 

Image credits: Social Media
गोदरेज में क्या जिम्मेदारी?
Hindi

गोदरेज में क्या जिम्मेदारी?

गर्वनिंग काउंसिल के मेंबर रिशद नौरोजी, गोदरेज इन्वेस्टमेंट्स और गोदरेज होल्डिंग्स के निदेशक हैं। गोदरेज इंडस्ट्रीज, एग्रोवेट, कंज्यूमर और प्रॉपर्टीज कम्पनियों में शेयर होल्डर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शेयर की कीमत 7000 करोड़ रुपये

गोदरेज की कम्पनियों में उनके शेयर की कुल कीमत 7000 करोड़ रुपये आंकी गई है। इतना ही नहीं गोदरेज ग्रुप की अनलिस्टेड कम्पनियों में भी उनका हिस्सा है।
 

Image credits: Social Media
Hindi

रिशद कैखुशरू नौरोजी नेट वर्थ?

रिपोर्ट्स के अनुसार, रिशद नौरोजी की कुल नेट वर्थ करीबन 31,540 करोड़ रुपये है।

Image credits: Social Media
Hindi

पक्षी और पर्यावरण प्रेमी हैं रिशद

रिशद नौरोजी का शुरू से ही बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं था। पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

उम्र 72 साल, अविवाहित हैं रिशद

रिशद ने साल 2011 में रैप्टर रिसर्च एंड कंजर्वेशन फाउंडेशन शुरू किया। इसका मकसद भारतीय शिकारी पक्षियों का संरक्षण करना है। बाम्‍बे नैचुरल हिस्‍ट्री सोसायटी काउंसिल के मेंबर भी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पिता ने ज्वाइन किया था गोदरेज ग्रुप

रिशद के पिता जब इंग्लैंड की इम्पीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज से रिटायर हुए थे तो उन्होंने गोदरेज ग्रुप ज्वाइन किया था।

Image credits: Facebook

जब 9वीं पास 2 बच्चों की मां ने क्रैक किया UPSC एग्जाम, बन गईं IPS

कौन हैं ये 2 दोस्त? जॉब छोड़ लिया बड़ा रिस्क, अब 12000 Cr की कम्‍पनी

कभी साइकिल से बेचते थे सामान, अब 23000 Cr टर्नओवर, दिग्‍गजों में शुमार

सफलता पर सुंदर पिचाई के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, लाइफ में आएंगे काम