Motivational News
गोदरेज परिवार में बंटवारे के बाद रिशद कैखुशरू नौरोजी को कुल संपत्ति का पांचवां हिस्सा मिलना था। उन्होंने वही संपत्ति पारिवारिक सदस्यों को गिफ्ट करने का मन बनाया है।
रिशद नौरोजी, आदि और नादि गोदरेज के रिश्ते में ममेरे भाई लगते हैं। गोदरेज ग्रुप के संस्थापक अर्देशिर गोदरेज के भाई पिरोजशा बुर्जोरजी गोदरेज की बेटी दौसा के बेटे हैं।
गर्वनिंग काउंसिल के मेंबर रिशद नौरोजी, गोदरेज इन्वेस्टमेंट्स और गोदरेज होल्डिंग्स के निदेशक हैं। गोदरेज इंडस्ट्रीज, एग्रोवेट, कंज्यूमर और प्रॉपर्टीज कम्पनियों में शेयर होल्डर हैं।
गोदरेज की कम्पनियों में उनके शेयर की कुल कीमत 7000 करोड़ रुपये आंकी गई है। इतना ही नहीं गोदरेज ग्रुप की अनलिस्टेड कम्पनियों में भी उनका हिस्सा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिशद नौरोजी की कुल नेट वर्थ करीबन 31,540 करोड़ रुपये है।
रिशद नौरोजी का शुरू से ही बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं था। पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं।
रिशद ने साल 2011 में रैप्टर रिसर्च एंड कंजर्वेशन फाउंडेशन शुरू किया। इसका मकसद भारतीय शिकारी पक्षियों का संरक्षण करना है। बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी काउंसिल के मेंबर भी हैं।
रिशद के पिता जब इंग्लैंड की इम्पीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज से रिटायर हुए थे तो उन्होंने गोदरेज ग्रुप ज्वाइन किया था।