कौन हैं रिशद नौरोजी? जो गोदरेज परिवार को गिफ्ट करेंगे 7000 Cr के शेयर
motivational-news May 04 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
गोदरेज की संपत्ति का मिलना था पांचवां हिस्सा
गोदरेज परिवार में बंटवारे के बाद रिशद कैखुशरू नौरोजी को कुल संपत्ति का पांचवां हिस्सा मिलना था। उन्होंने वही संपत्ति पारिवारिक सदस्यों को गिफ्ट करने का मन बनाया है।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन हैं रिशद कैखुशरू नौरोजी (Rishad Kaikhushru Naoroji)?
रिशद नौरोजी, आदि और नादि गोदरेज के रिश्ते में ममेरे भाई लगते हैं। गोदरेज ग्रुप के संस्थापक अर्देशिर गोदरेज के भाई पिरोजशा बुर्जोरजी गोदरेज की बेटी दौसा के बेटे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
गोदरेज में क्या जिम्मेदारी?
गर्वनिंग काउंसिल के मेंबर रिशद नौरोजी, गोदरेज इन्वेस्टमेंट्स और गोदरेज होल्डिंग्स के निदेशक हैं। गोदरेज इंडस्ट्रीज, एग्रोवेट, कंज्यूमर और प्रॉपर्टीज कम्पनियों में शेयर होल्डर हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शेयर की कीमत 7000 करोड़ रुपये
गोदरेज की कम्पनियों में उनके शेयर की कुल कीमत 7000 करोड़ रुपये आंकी गई है। इतना ही नहीं गोदरेज ग्रुप की अनलिस्टेड कम्पनियों में भी उनका हिस्सा है।
Image credits: Social Media
Hindi
रिशद कैखुशरू नौरोजी नेट वर्थ?
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिशद नौरोजी की कुल नेट वर्थ करीबन 31,540 करोड़ रुपये है।
Image credits: Social Media
Hindi
पक्षी और पर्यावरण प्रेमी हैं रिशद
रिशद नौरोजी का शुरू से ही बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं था। पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
उम्र 72 साल, अविवाहित हैं रिशद
रिशद ने साल 2011 में रैप्टर रिसर्च एंड कंजर्वेशन फाउंडेशन शुरू किया। इसका मकसद भारतीय शिकारी पक्षियों का संरक्षण करना है। बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी काउंसिल के मेंबर भी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पिता ने ज्वाइन किया था गोदरेज ग्रुप
रिशद के पिता जब इंग्लैंड की इम्पीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज से रिटायर हुए थे तो उन्होंने गोदरेज ग्रुप ज्वाइन किया था।