देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार यूपीएससी पास किए बिना भला कोई आईएएस बन सकता है। आप भी यही सोच रहे होंगे कि बिना यूपीएससी पास किए आईएएस बनना कैसे संभव है?
आज हम आपको ऐसे शख्स की इंस्पिरेशनल स्टोरी बताने जा रहे हैं, जो बिना यूपीएससी पास किए आईएएस बना। हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी बी अब्दुल नासर की।
केरल के कन्नूर जिले के थलास्सेरी निवासी बी अब्दुल नासर जब 5 साल के थे। पिता को खो दिया। अपने भाई-बहन के साथ अनाथालय में रहने लगें। मां घरेलू सहायिका का काम कर परिवार चलाती रहीं।
नासर 13 साल अनाथालय में रहें, स्कूली शिक्षा पूरी की। 10 साल की उम्र में काम किया। क्लीनर से लेकर होटल सप्लायर तक बने।
अपने जीवन के संघर्षों से हार नहीं मानी। सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। न्यूजपेपर बांटे, ट्यूशन पढ़ाया, फोन ऑपरेटर तक काम किया।
अब्दुल बी नासर ने 1994 में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली। केरल हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी मिली।
नासर का धीरे-धीरे प्रमोशन होता रहा। 2006 में राज्य सिविल सेवा में डिप्टी कलेक्टर बन गए।
साल 2017 में प्रमोशन पाकर नासर आईएएस बने। 2019 में कोल्लम जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी निभाई। उनकी यह कहानी दिल छू लेने वाली है।