Motivational News

UPSC पास किए बिना बना IAS: अनाथालय में पला, क्लीनर से हॉकर तक नौकरी

Image credits: Facebook

देश की कठिन परीक्षाओं में शुमार यूपीएससी

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार यूपीएससी पास किए बिना भला कोई आईएएस बन सकता है। आप भी यही सोच रहे होंगे कि बिना यूपीएससी पास किए आईएएस बनना कैसे संभव है?

Image credits: Facebook

आईएएस बी अब्दुल नासर की कहानी प्रेरणादायक

आज हम आपको ऐसे शख्स की इंस्पिरेशनल स्टोरी बताने जा रहे हैं, जो बिना यूपीएससी पास किए आईएएस बना। हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी बी अब्दुल नासर की। 

Image credits: Facebook

5 साल की उम्र में पिता को खोया, अनाथालय में शिफ्ट

केरल के कन्नूर जिले के थलास्सेरी​ निवासी बी अब्दुल नासर जब 5 साल के थे। पिता को खो दिया। अपने भाई-बहन के साथ अनाथालय में रहने लगें। मां घरेलू सहायिका का काम कर परिवार चलाती रहीं।

Image credits: Facebook

10 साल की उम्र में क्लीनर से होटल सप्लायर तक

नासर 13 साल अनाथालय में रहें, स्कूली शिक्षा पूरी की। 10 साल की उम्र में काम किया। क्लीनर से लेकर होटल सप्लायर तक बने। 

Image credits: Facebook

हॉकर से लेकर फोन ऑपरेटर तक भी काम

अपने जीवन के संघर्षों से हार नहीं मानी। सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। न्यूजपेपर बांटे, ट्यूशन पढ़ाया, फोन ऑपरेटर तक काम किया।

Image credits: Facebook

हेल्थ डिपार्टमेंट में मिली नौकरी

अब्दुल बी नासर ने 1994 में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली। केरल हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी मिली। 

Image credits: Facebook

प्रमोट होकर डिप्टी कलेक्टर बने

नासर का धीरे-धीरे प्रमोशन होता रहा। 2006 में राज्य सिविल सेवा में डिप्टी कलेक्टर बन गए।

Image credits: Facebook

2017 में आईएएस बने, 2019 में कोल्लम के कलेक्टर

साल 2017 में प्रमोशन पाकर नासर आईएएस बने। 2019 में कोल्लम जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी निभाई। उनकी यह कहानी दिल छू लेने वाली है। 
 

Image credits: Facebook

UPSC में 7 बार फेल: कभी तोड़े पत्थर, कॉन्‍स्‍टेबल बने, ऐसे सक्‍सेस

कौन हैं रिशद नौरोजी? जो गोदरेज परिवार को गिफ्ट करेंगे 7000 Cr के शेयर

जब 9वीं पास 2 बच्चों की मां ने क्रैक किया UPSC एग्जाम, बन गईं IPS

कौन हैं ये 2 दोस्त? जॉब छोड़ लिया बड़ा रिस्क, अब 12000 Cr की कम्‍पनी