र​वींद्रनाथ टैगोर के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स आपके जीवन में लाएंगे बदलाव

Motivational News

र​वींद्रनाथ टैगोर के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स आपके जीवन में लाएंगे बदलाव

Image credits: Getty
<p>रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात साहित्यकार, दार्शनिक, कवि के साथ भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नयी जान फूंकने वाले युगदृष्टा थे। उनके मोटिवेशनल कोट्स आज भी हमें प्रेरित करते हैं।</p>

भारतीय सांस्कृतिक चेतना में फूंकी नयी जान

रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात साहित्यकार, दार्शनिक, कवि के साथ भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नयी जान फूंकने वाले युगदृष्टा थे। उनके मोटिवेशनल कोट्स आज भी हमें प्रेरित करते हैं।

Image credits: Getty
<p>रवींद्रनाथ टैगोर कहते थे कि हमेशा तर्क करने वाला दिमाग उस धारदार चाकू की तरह है, जो यूज करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है।</p>

तर्क करने वाला दिमाग धार वाला चाकू

रवींद्रनाथ टैगोर कहते थे कि हमेशा तर्क करने वाला दिमाग उस धारदार चाकू की तरह है, जो यूज करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है।

Image credits: Getty
<p>रवींद्रनाथ टैगोर का यह कथन हमेशा प्रासंगिक रहेगा कि 'प्रेम कभी अधिकार का दावा नहीं करता, चाहे वह किसी से भी हो, प्रेम स्वतंत्रता देता है।</p>

प्रेम अधिकार का दावा नहीं करता

रवींद्रनाथ टैगोर का यह कथन हमेशा प्रासंगिक रहेगा कि 'प्रेम कभी अधिकार का दावा नहीं करता, चाहे वह किसी से भी हो, प्रेम स्वतंत्रता देता है।

Image credits: Pinterest

सरल होना मुश्किल

रवींद्रनाथ टैगोर कहते थे कि खुश रहना बहुत सरल है, पर सरल होना ही बहुत कठिन है।

Image credits: Getty

त्रुटियों के लिए दरवाजा बंद तो सच बाहर

वह कहते थे कि यदि आप सभी त्रुटियों के लिए दरवाजा बंद कर देंगे तो सच अपने आप बाहर ही बंद हो जाएगा।

Image credits: Getty

क्रोध किसे आता है?

रवींद्रनाथ टैगोर का यह कथन काफी प्रचलित है कि ''जो मन की पीड़ा को साफ तौर पर नहीं कह सकता। उसी शख्स को क्रोध अधिक आता है।

Image credits: Getty

वाणी को आश्रय देता है मौन

उनका कहना था कि जैसे एक चिड़िया को घोंसला आश्रय (सोने के लिए ) देता है, उसी तरह तुम्हारी वाणी को मौन आश्रय देता है।

Image credits: Getty

उपाय बताना कठिन

रवींद्र नाथ टैगोर के अनमोल विचार प्रसिद्ध हैं। उनका यह कथन कि ''उपदेश देना सरल है, लेकिन उपाय बताना कठिन।'' आज भी जन सामान्य में सुना जा सकता है।

Image credits: Getty

किस पर निर्भर नहीं दोस्ती की गहराई?

टैगोर कहते थे कि दोस्ती की गहराई परिचित की लंबाई पर डिपेंड नहीं होती है।

Image credits: Getty

विवि महापुरुषों के निर्माण के कारखाने

रवींद्रनाथ टैगोर का एक अनमोल कथन यह भी है कि विश्वविद्यालय महापुरुषों के निर्माण के कारखाने हैं। उन्हें बनाने वाले कारीगर टीचर हैं। 

Image credits: Getty

विश्वास क्या है?

विश्वास उस पक्षी की तरह है, जो प्रभात के अंधार में ही प्रकाश का अनुभव करता है, गाने लगता है। 

Image credits: Getty

UPSC पास किए बिना बना IAS: अनाथालय में पला, क्लीनर से हॉकर तक नौकरी

UPSC में 7 बार फेल: कभी तोड़े पत्थर, कॉन्‍स्‍टेबल बने, ऐसे सक्‍सेस

कौन हैं रिशद नौरोजी? जो गोदरेज परिवार को गिफ्ट करेंगे 7000 Cr के शेयर

जब 9वीं पास 2 बच्चों की मां ने क्रैक किया UPSC एग्जाम, बन गईं IPS