Motivational News

200 सांप ने डसा,3 बार कोबरा ने काटा, फिर भी रेस्क्यू किया 4000 सांप

Image credits: our own

बक्सर के हरि ओम नारायण स्नेक मैन ऑफ बिहार कहे जाते हैं

Image credits: our own

8 साल की उम्र से हरिओम सांपों को रेस्क्यू कर रहे हैं।

Image credits: our own

अब तक उन्हें 200 बार सांप ने डसा जिसमें 3 बार कोबरा ने डसा।

Image credits: our own

हरिओम जब 4th क्लास में थे तब पहली बार उन्होंने स्नेक रेस्क्यू किया था।

Image credits: our own

सांप के अलावा हरि ओम अन्य जानवरों को भी रेस्क्यू करते हैं।

Image credits: our own

सांप के काटने से हरिओम के लिवर पर असर आ चुका है।

Image credits: our own

सर्पदंश के कारण हरिओम ना दौड़ सकते हैं ना वजन उठा सकते हैं।

Image credits: our own

हरिओम ने अपने खर्च पर जानवरों के लिए एक रेस्क्यू सेंटर बनाया है।

Image credits: our own

हरिओम इस समय बीएससी कर रहे हैं। उनके पिता ज्योतिष हैं।

Image credits: our own

हरिओम की जॉइंट फैमिली है, घर में 115 लोगों का खाना एक साथ बनता है।

Image credits: our own

हरिओम ने 500 जानवरों और सर्पदंश से पीड़ित 27 लोगों की जान बचाई

Image credits: our own

IIT से पढ़ा ये लड़का हर दिन कमाता है 72 लाख रु.

इस बेटी को सैल्यूटः अंकिता श्रीवास्तव ने मां को दिया 74% लिवर लेकिन..

ये हैं 59900 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन, रोजाना कमाते हैं 27 लाख

बाइक से बनाई विंटेज कार, अब इनको कहते है इलेक्ट्रिक विंटेज कार के गुरू