Motivational News

IIT से पढ़ा ये लड़का रोजाना कमाता है 72 लाख

Image credits: Facebook

टॉप आईटी कंपनीज में करोड़ो में होती है सैलरी

टॉप आईटी कंपनीज में बड़े पदों पर बैठे लोगों की सैलरी सालाना करोड़ों रुपये होती है। कई दिग्गज कम्पनियों में भारतीय मूल के सीईओ करोड़ो रुपये सैलरी पा रहे हैं। 

Image credits: Facebook

अनिरूद्ध देवगन हैं कम्प्यूटर साइंटिस्ट

हम बात कर रहे हैं अनिरुद्ध देवगन की, जो IIT दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। वह एक कम्प्यूटर साइंटिस्ट हैं। 

Image credits: Facebook

कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स के सीईओ हैं अनिरूद्ध

अनिरूद्ध देवगन सॉफ्टवेयर कंपनी कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स के सीईओ हैं। उसकी मार्केट कैप 62.14 बिलियन डालर से अधिक है, यानी 5,17,000 करोड़।

Image credits: Facebook

IIT परिसर में हुआ पालन पोषण

अनिरुद्ध देवगन का पालन-पोषण आईआईटी परिसर में ही हुआ। स्कूली शिक्षा DPS से ली।

Image credits: Facebook

पिता थे आईआईटी में प्रोफेसर

अनिरूद्ध देवगन के पिता आईआईटी दिल्ली में बतौर प्रोफेकसर कार्यरत थे। 

Image credits: Facebook

आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग

अनिरुद्ध देवगन ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

Image credits: Facebook

अमेरिका से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर और पीएचडी

अनिरुद्ध देवगन ने अमेरिका की कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर और पीएचडी की डिग्री ली है। 

 

Image credits: Facebook

आईबीएम में एक दशक तक किया काम

अनिरुद्ध देवगन ने आईबीएम में एक दशक से अधिक समय तक काम किया।  

Image credits: Facebook

2017 में हुआ बड़ा बदलाव

अनिरुद्ध देवगन ने साल 2017 में कैडेंस कम्पनी ज्वाइन की। दिसंबर 2021 में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किए गए और कम्पनी के सीईओ बने।
 

Image credits: Facebook

सैलरी पैकेज हो गया 2200 करोड़

salary.com के मुताबिक, साल 2022 में बतौर कैडेंस चेयरमैन और सीईओ अनिरूद्ध का सालाना वेतन $32,216,034 (2 अरब 68 लाख रुपये) रहा। 
 

Image credits: Facebook

रोजाना 73 लाख होती है कमाई

अगर अनिरूद्ध के वेतन को कैलकुलेट किया जाए तो उनकी रोजाना की कमाई करीबन 73 लाख रुपये होती है।

Image credits: Facebook

इस बेटी को सैल्यूटः अंकिता श्रीवास्तव ने मां को दिया 74% लिवर लेकिन..

ये हैं 59900 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन, रोजाना कमाते हैं 27 लाख

बाइक से बनाई विंटेज कार, अब इनको कहते है इलेक्ट्रिक विंटेज कार के गुरू

ऑटो चलाने वाले ने कैसे क्रैक किया देश का सबसे बड़ा UPSC EXAM