खूबसूरत सिमरन गुप्ता मॉडलिंग छोड़ कैसे बन गई 'मॉडल चाय वाली'
Hindi

खूबसूरत सिमरन गुप्ता मॉडलिंग छोड़ कैसे बन गई 'मॉडल चाय वाली'

कोविड ने सिमरन गुप्ता के मॉडलिंग के सपनों में विराम लगा दिया।
Hindi

कोविड ने सिमरन गुप्ता के मॉडलिंग के सपनों में विराम लगा दिया।

Image credits: our own
सिमरन के पिता राजेंद्र प्राइवेट जॉब में हैं, छोटा भाई विकलांग है।
Hindi

सिमरन के पिता राजेंद्र प्राइवेट जॉब में हैं, छोटा भाई विकलांग है।

Image credits: our own
मां बीमार रहती हैं। इलाज-आर्थिक तंगी ने 2016 में इनका मकान बिकवा दिया।
Hindi

मां बीमार रहती हैं। इलाज-आर्थिक तंगी ने 2016 में इनका मकान बिकवा दिया।

Image credits: our own
Hindi

अब सूरजकुंड में सिमरन रेंट पर रहती हैं, मंथली किराया 5000 रु. है।

Image credits: our own
Hindi

बता दें, सिमरन गुप्ता गोरखपुर यूनिवर्सिटी से आर्ट्स ग्रैजुएट हैं।

Image credits: our own
Hindi

मॉडलिंग के शौक ने सिमरन को 2018 में मिस गोरखपुर बना दिया।

Image credits: our own
Hindi

सिमरन को दिल्ली-जयपुर से बुलावा आया लेकिन कोविड ने सब खत्म कर दिया।

Image credits: our own
Hindi

सिमरन की मॉडलिंग बंद हो गई। अब घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया।

Image credits: our own
Hindi

यूपी के फतेहपुर में बिजली विभाग में संविदा पर सिमरन को नौकरी मिल गई।

Image credits: our own
Hindi

सिमरन को लगा अब सब ठीक हो जाएगा लेकिन 5 महीने तक सैलरी नहीं मिली।

Image credits: our own
Hindi

सिमरन ने नौकरी छोड़ दी। हालांकि, उनके पास बिजनेस के लिए पैसा नहीं था।

Image credits: our own
Hindi

सिमरन के मन में ग्रेजुएट चाय वाली का ख्याल आया और यहीं से सब बदल गया।

Image credits: our own
Hindi

सिमरन ने 'मॉडल चाय वाली' के नाम से चाय की दुकान खोल ली।

Image credits: our own
Hindi

गोरखपुर यूनि. के दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के पास सिमरन ने स्टाल लगा ली।

Image credits: our own
Hindi

अब सिमरन एक आउटलेट से 75 हजार से 1 लाख तक मंथली कमाई कर लेती हैं।

Image credits: our own
Hindi

सिमरन ने गोरखपुर में चाय के 3 आउटलेट खोल लिए हैं।

Image credits: our own

रिक्शा चलाक दिलखुश कुमार कैसे बने RodBez के CEO, टीम में IIT-IIM वाले

पढ़ें 8वीं पास फैशन डिजाइनर रूमा देवी का इंडिया से अमेरिका तक का सफर

12 की उम्र-7 सर्जरी, स्कूल छूटा और जेए राधिका बन गई डॉल गर्ल ऑफ इंडिया

B.Tec पानीपुरी वाली कैसे बन गई 21 साल की तापसी उपाध्याय?