Motivational News

खूबसूरत सिमरन गुप्ता मॉडलिंग छोड़ कैसे बन गई 'मॉडल चाय वाली'

Image credits: our own

कोविड ने सिमरन गुप्ता के मॉडलिंग के सपनों में विराम लगा दिया।

Image credits: our own

सिमरन के पिता राजेंद्र प्राइवेट जॉब में हैं, छोटा भाई विकलांग है।

Image credits: our own

मां बीमार रहती हैं। इलाज-आर्थिक तंगी ने 2016 में इनका मकान बिकवा दिया।

Image credits: our own

अब सूरजकुंड में सिमरन रेंट पर रहती हैं, मंथली किराया 5000 रु. है।

Image credits: our own

बता दें, सिमरन गुप्ता गोरखपुर यूनिवर्सिटी से आर्ट्स ग्रैजुएट हैं।

Image credits: our own

मॉडलिंग के शौक ने सिमरन को 2018 में मिस गोरखपुर बना दिया।

Image credits: our own

सिमरन को दिल्ली-जयपुर से बुलावा आया लेकिन कोविड ने सब खत्म कर दिया।

Image credits: our own

सिमरन की मॉडलिंग बंद हो गई। अब घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया।

Image credits: our own

यूपी के फतेहपुर में बिजली विभाग में संविदा पर सिमरन को नौकरी मिल गई।

Image credits: our own

सिमरन को लगा अब सब ठीक हो जाएगा लेकिन 5 महीने तक सैलरी नहीं मिली।

Image credits: our own

सिमरन ने नौकरी छोड़ दी। हालांकि, उनके पास बिजनेस के लिए पैसा नहीं था।

Image credits: our own

सिमरन के मन में ग्रेजुएट चाय वाली का ख्याल आया और यहीं से सब बदल गया।

Image credits: our own

सिमरन ने 'मॉडल चाय वाली' के नाम से चाय की दुकान खोल ली।

Image credits: our own

गोरखपुर यूनि. के दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के पास सिमरन ने स्टाल लगा ली।

Image credits: our own

अब सिमरन एक आउटलेट से 75 हजार से 1 लाख तक मंथली कमाई कर लेती हैं।

Image credits: our own

सिमरन ने गोरखपुर में चाय के 3 आउटलेट खोल लिए हैं।

Image credits: our own
Find Next One