Motivational News

आठवीं पास फैशन डिजाइनर रूमा देवी का हिंदुस्तान से अमेरिका तक का सफर

रुमा देवी का जन्म 1989 में राजस्थान में बाड़मेर में रावतसर गांव में अत्यंत गरीब परिवार में हुआ था।

Image credits: our own

मां का साया सर से उठ गया

जब रूमा 4 साल की थीं तो उनकी मां का देहांत हो गया, पिता ने दूसरी शादी कर ली और रूमा का बचपन दादी के साथ गुजरा। 

Image credits: our own

पढ़ाई बन्द हो गयी

 

रूमा जब आठवीं क्लास में थी तो आर्थिक तंगी के कारण उनकी पढ़ाई बंद कर दी  गयी। 

Image credits: our own

छोटी उम्र में कर दी गयी शादी

गांव के हिसाब से शादी जल्दी होती थी लिहाजा साल 2006 में जब रूमा सिर्फ 17 साल की थी उनकी शादी कर दी गयी।

 

Image credits: our own

बच्चे की मौत ने तोड़ दिया

 

साल 2008 में रूमा ने बेटे को जन्म दिया, बच्चा बीमार हुआ पैसे की तंगी की वजह से बच्चे का इलाज न हो सका और बच्चे की मौत हो गयी।

 

Image credits: our own

बच्चे की मौत के बाद आत्मनिर्भर बनने की ठान ली

 

बच्चे की मौत के बाद रूमा ने तय कर लिया था की वो काम करेंगी, दादी ने उनको कशीदाकारी सिखाई थी जो उनके काम आया।

Image credits: our own

और शुरू हो गया सफर

 

रूमा एक एनजीओ दीप देवल से जुड़ गई, यहां उनकी कशीदाकारी से लोग इतने ज़्यादा इंप्रेस हुए की साल 2010 में उन्हें एनजीओ का अध्यक्ष बना दिया गया।

 

Image credits: our own

और बन गयी फ़ैशन डिज़ाइनर

 

रूमा का हौसला बढ़ गया, उन्होंने एनजीओ से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने की कोशिश किया. आज 75 गांव की कम से कम 30000 महिलाएं एनजीओ से जुड़ चुकी हैं।

 

Image credits: our own

एग्जीबिशन में स्टाल लगाया

 

एनजीओ द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प के उत्पाद को रूमा ने एग्जीबिशन में लगाना शुरू किया, जहां से उनके उत्पाद को प्रसिद्धि मिलना शुरू हो गई।

Image credits: our own

कशीदाकारी ने बनाया फैशन डिजाइनर

2015 में रूमा को राजस्थान हेरिटेज वीक मे जाने का मौका मिला,उनके बनाए कपड़े पहनकर इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर अब्राहम एंड ठाकुरज के मॉडल्स ने रैम्प वाक किया, रूमा भी रैंप वॉक पर उतरी।

Image credits: our own

बुलाया गया हावर्ड

 

रूमा के संघर्ष को देखकर हावर्ड यूनिवर्सिटी में उन्हें बोलने के लिए बुलाया गया। रूमा ने वहां स्पीच दिया साल 2018 में उन्हें राष्ट्रपति ने नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया।

 

Image credits: our own
Find Next One