कबाड़ 'डबल डेकर' बस को रक्षा झा ने बना दिया कैफ़े।
Hindi

कबाड़ 'डबल डेकर' बस को रक्षा झा ने बना दिया कैफ़े।

बिहार के अररिया की रक्षा झा ने बिहार का पहला बस कैफ़े शुरू किया।
Hindi

बिहार के अररिया की रक्षा झा ने बिहार का पहला बस कैफ़े शुरू किया।

Image credits: our own
रक्षा पूर्णिया यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में ग्रैजुएट हैं।
Hindi

रक्षा पूर्णिया यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में ग्रैजुएट हैं।

Image credits: our own
रक्षा के पिता संजय झा बिजनेसमैन हैं और माँ हाउस वाइफ हैं।
Hindi

रक्षा के पिता संजय झा बिजनेसमैन हैं और माँ हाउस वाइफ हैं।

Image credits: our own
Hindi

बिज़नेस करने के बारे में रक्षा ने पिता से कहा तो उन्होंने मना कर दिया।

Image credits: our own
Hindi

पुलिस चौकी के बाहर कबाड़ डबल डेकर बस से बस कैफे का आईडिया आया।

Image credits: our own
Hindi

रक्षा ने बस कैफे पर रिसर्च किया,तो पाया की बिहार में बस कैफे नहीं है।

Image credits: our own
Hindi

रक्षा ने तय किया की बस कैफे से अपना स्टार्टअप शुरू करेंगीं।

Image credits: our own
Hindi

इस बारे में मम्मी को बताया तो उनका सपोर्ट मिला।

Image credits: our own
Hindi

रक्षा ने बस की मरम्मत करवाना शुरू कराया।

Image credits: our own
Hindi

बस के रेनोवेशन और इंटीरियर में पूरा एक साल लग गया।

Image credits: our own
Hindi

रेनोवेशन मरम्मत और इंटीरियर में 8 लाख रूपये खर्च हुए।

Image credits: our own
Hindi

रक्षा ने कैफे का नाम MW BISTRO रखा जिसका मतलब है महफ़िल ऑन व्हील।

Image credits: our own
Hindi

कैफे के इंटीरियर में बोनफायर, झोपडी , लाइटिंग का खूब इस्तेमाल हुआ है

Image credits: our own
Hindi

बस के नीचे रेस्टोरेंट है , जबकि ऊपर महफ़िल के इंतज़ाम है

Image credits: our own
Hindi

ड्राइविंग केबिन को किचन बनाया गया है।

Image credits: our own
Hindi

कैफे में वेज नॉन वेज डेज़र्ट हर तह की डिश अफोर्डेबल प्राइज़ में मौजूद है

Image credits: our own
Hindi

15 जुलाई को कैफे लांच के साथ रक्षा का सपना साकार हुआ।

Image credits: our own
Hindi

माउथ टू माउथ पब्लिसटी से लांच के दिन ही 500 लोग कैफे पहुंचे।

Image credits: our own

खूबसूरत सिमरन गुप्ता मॉडलिंग छोड़ कैसे बन गई 'मॉडल चाय वाली'

रिक्शा चलाक दिलखुश कुमार कैसे बने RodBez के CEO, टीम में IIT-IIM वाले

पढ़ें 8वीं पास फैशन डिजाइनर रूमा देवी का इंडिया से अमेरिका तक का सफर

12 की उम्र-7 सर्जरी, स्कूल छूटा और जेए राधिका बन गई डॉल गर्ल ऑफ इंडिया