Motivational News

इस शख्स ने वेजिटेबल सीड्स बचाने के लिए किया अनोखा काम

Image credits: Instagram

डॉ. प्रभाकर राव प्रिजर्व कर रहें सीड्स

आजकल हर शख्स आधुनिकता की बयार में बहा जा रहा है। ऐसे में डॉ. प्रभाकर राव थाली से गायब हो रही देसी सब्जियों के बीजों को प्रिजर्व कर रहे हैं।

Image credits: Facebook

कौन हैं डॉ. प्रभाकर राव

डॉ. प्रभाकर राव उस दौर के कृषि वैज्ञानिक हैं, जब देश में फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए काम चल रहा था।

Image credits: Facebook

पेशे से आर्किटेक्ट हैं डॉ. प्रभाकर राव

डॉ. प्रभाकर राव पेशे से आर्किटेक्ट हैं। डॉ. राव लैंडस्केप आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर दुबई चले गए थे।

Image credits: Facebook

विदेश में रहने के दौरान भी सीड्स का ख्याल

डॉ. प्रभाकर राव भले ही विदेश में रह रहे थे। पर गायब हो रहे पौधों की प्रजातियों को संरक्षित करने का उनका जुनून कम नहीं हुआ।

Image credits: Facebook

देश में सब्जियों के हाईब्रिड बीज ही मिल रहें

देश में आमतौर पर सब्जियों के हाईब्रिड बीज ही मिल रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि हम लोग भी जो सब्जियां खाते हैं। उनमें से ज्यादातर हाईब्रिड हैं।

Image credits: Facebook

वेजिटेबल की बहुत सी वैराइटी खात्मे के कगार पर

देश में वेजिटेबल की बहुत सी वैरायटी खत्म सी हो गई है। देसी सब्जियों के बीज आजकल मिलने मुश्किल हो गए हैं। 

Image credits: Facebook

सब्जियों के बीज का बनाया सीड्स बैंक

ऐसे में डॉ. प्रभाकर राव ने देसी सब्जियों के बीजों का एक सीड्स बैंक बनाया है। जहां 500 से अधिक किस्मों के बीज मिलते हैं। 

Image credits: Facebook

देश भर से जुटाए 500 से अधिक किस्‍मों के बीज

डॉ. प्रभाकर राव देश के जिस भी राज्य में गए। वहां के पूर्वज किसानों से देसी सब्जियों के बीजों के बारे में बात की और उन्हें इकट्ठा किया।

Image credits: Facebook

किसानों को प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग

डॉ. प्रभाकर राव किसानों को प्राकृतिक खेती की भी ट्रेनिंग देते हैं।

Image credits: Facebook

Happy Periods Ragini, बेटी के 1st पीरियड पर परिवार ने मनाया जश्न

अंकल ने मॉलेस्ट किया, एकतरफा प्रेमी ने एसिड फेंका, फिर बनी कुंवारी माँ

क्या है ग्रीन आर्मी? जो महिलाओं की बदल रही जिंदगी

19 की उम्र में शुरु की रॉकेट...इसरो ने ढूंढ़ निकाला ऐसा टैलेंट