Hindi

कौन है सिक्स पैक एब्स वाली फिटनेस कोच

किरण डेम्ब्ला का जन्म दस नवंबर 1974 में आगरा में हुआ था, 1999 में शादी करके हैदराबाद रहने लगीं। 2003 में बेटी हुई फिर बेटा, किरण जिम्मेदार मां और पत्नी का फर्ज अदा करती रहीं। 

Hindi

बॉडीबल्डिंग चैंपियनशिप में भारत की प्रतिनिधित्व

साल 2013 में किरण ने बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व  किया और 6ठां रैंक भी हासिल किया।

Image credits: our own
Hindi

एक बीमारी के बाद बन गईं फिटनेस रीज़न

किरण को ब्रेन में ब्लड क्लोटिंग हो गयी थी, जिसके बाद किरण लम्बे समय के लिए बीमार हो गईं, दवाओं से धीरे धीरे बीमारी से क्योर हो गईं लेकिन वजन 74 किलो हो गया।

Image credits: our own
Hindi

वेट बन गया मेंटल स्ट्रेस

वजन बढ़ने से किरण का मेंटल स्ट्रेस बढ़ने लगा, उन्होंने वज़न घटाने की ठान लिया, 2007 में जिम और योगा क्लास जॉइन किया, और खुद को फिट करने के लिए बाकायदा ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दिया।
 

Image credits: our own
Hindi

वेट लॉस से मिलने लगा कंप्लीमेंट

किरण का घटा वजन देखकर लोग कॉम्पलिमेंट करने लगे, किरण ने  सोचा कि क्यों न कुछ अलग किया जाए, लिहाजा मसल्स बनाया, सिक्स पैक एब्स बना लिया और 8 महीने में 24 किलो वजन घटाया। 

Image credits: our own
Hindi

फोटो शूट ने पहुंचाया वर्ल्ड चैंपियनशिप तक

सिक्स पैक एब्स बनाने के बाद बाद किरण ने फोटोशूट करवाया था। ये फोटो इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन तक पहुंच गई, जिसके बाद किरण की एंट्री  विश्व चैंपियनशिप में हो गयी।

Image credits: our own
Hindi

गहने बेच कर खोला जिम

किरण ने अमेरिकन मसल्स और फिटनेस पर्सनल ट्रेनर का कोर्स किया। पति से कहा- मुझे जिम खोलना है। पति ने जैसे ही हामी भरी किरण ने अपने सारे गहने बेचकर जिम में इक्विपमेंट लगा दिए।

Image credits: our own
Hindi

डीजे भी है किरण

किरण डीजे भी हैं, सिंगर भी हैं। मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, फोटोग्राफर भी हैं। आज किरण अनुष्का शेट्टी तमन्ना भाटिया और बाहुबली के निर्देशक राजामौली की फिटनेस कोच हैं।

Image credits: our own
Hindi

किरण की उपलब्धियां

किरण  को 2017 में TEDx अवार्ड मिला, 2 सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर का पुरस्कार भी मिला है। सन 2021 में महिला नेतृत्व पुरस्कार मिला।

Image credits: our own

भिखारियों का स्टार्टअप शुरु करा रहा बेगर्स कॉर्पोरेशन

इस चाय वाले की जिद से बदल रही लोगों की 'बैड हैबिट'

मां लगाती है सब्जी का ठेला और बेटी देश के लिए खेलती है हॉकी

हाथ में बैनर और एक मासूम अपील, कहती है-सर साइकिल पर लाइट लगवा लो प्लीज