Motivational News

भिखारियों का स्टार्टअप शुरु करा रहा बेगर्स कॉर्पोरेशन

Image credits: Facebook

चंद्र मिश्रा ने बनाई बेगर्स कॉर्पोरेशन

उड़ीसा के चंद्र मिश्रा ने अगस्त 2022 में बेगर्स कॉर्पोरेशन बनाई। यह 'फॉर प्रॉफिट कंपनी' है।  वाराणसी में काम करते हैं।

Image credits: Facebook

भिखारियों को बनाते हैं इंटरप्रेन्योर

चंद्र मिश्रा भिखारियों को इंटरप्रेन्योर बनाते हैं। उन्‍हें ट्रेनिंग देकर काम शुरु कराते हैं और उनके लिए फाइनेंस की भी व्यवस्था करते हैं।

Image credits: our own

भिखारियों का वेंचर कराते हैं रजिस्‍टर्ड

भिखारियों का स्टार्टअप शुरु कराने के लिए चंद्र मिश्रा 5 से 10 बेगर्स का वेंचर बनाकर रजिस्ट्रेशन कराते हैं।

Image credits: Facebook

भिखारी परिवारों की बदल रहें लाइफस्टाइल

बेगर्स कॉर्पोरेशन अब तक 14 भिखारियों के जीवन में बदलाव लाया है। दो भिखारी परिवार मंदिर के पास दुकान लगाते हैं। 12 परिवार उनके साथ शॉपिंग बैग बनाते हैं।

 

 

 

Image credits: our own

बेगर्स बच्चों की पढ़ाई में मदद

चंद्र मिश्रा वाराणसी के घाटों पर भीख मांगने वाले बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए उन्हें भी प्रेरित कर रहे हैं। ऐसे बच्चों की पढ़ाई में भी मदद कर रहे हैं।


 

Image credits: our own

आसान नहीं था ये काम

यह काम इतना आसान नहीं था। शुरुआत कहां से की जाए, इसके लिए चंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया पर सर्वे किया।

Image credits: our own

लोगों का सपोर्ट मिला तो बढ़ा उत्साह

उनके सर्वे में 27 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। लोगों का सपोर्ट मिलना शुरु हुआ तो उनका उत्साह बढ़ा।

 

Image credits: our own

रोजगार पर डिबेट शुरू किया तो लोग जुड़ें

चंद्र मिश्रा ने रोजगार को लेकर सोशल मीडिया पर डिबेट भी किया, उस दौरान आम लोगों ने खुलकर अपनी राय दी और उनसे जुड़ें।

Image credits: Facebook

बेगर्स कॉर्पोरेशन के काम की सराहना कर रहे हैं लोग

Image credits: Facebook
Find Next One