Motivational News
राजस्थान के पाली जिले का एक चायवाला लोगों का मिजाज बदल रहा है। उसे लोग कानजी चायवाला के नाम से पुकारते हैं।
कानजी चायवाला राजस्थान के पाली जिले में स्थित बिसलपुर गांव को प्लास्टिक फ्री बनाने में दिन-रात जुटा हुआ है।
चायवाला लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक देने की अपील करता है और उसके बदले में वो गांव वालों को जरूरत की चीजें देता है।
कानजी चायवाला एक इंट्रेस्टिंग स्लोगन के साथ गांव वालों से अपील करता है। वो प्लास्टिक के बदले पौधे, पेन, पेंसिल, टिफिन बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, तेल, साबुन, ऑयल और शुगर देता है।
कानजी चायवाले ने शुरू में प्लास्टिक से घरेलू सामान को बनाया। डेढ़ साल तक लोगों को रोजगार देने का काम भी किया। अब प्लास्टिंग के कचरे को रिसाइक्लिंग के लिए भेजते हैं।
कानजी चायवाला गांव में मौजूद स्कूलों में जाकर बच्चों को प्लास्टिक के बैड इफेक्ट को बारीकी से समझाते हैं। बताते हैं कैसे यह प्लास्टिक जल, जंगल और जमीन को नुकसान पहुंचा रहा है।
परिवार प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करने से मना कर रहा था। पर कानजी चायवाला नहीं माने और अपनी मुहिम में जुटे रहे।
4 साल पहले उनकी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ शुरू की गई मुहिम अब रंग ला रही है। गांव वाले भी अब कानजी का सपोर्ट कर रहे हैं।
कानजी के साथ साथ अब गांव के यूथ भी सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर एक दूसरे को मोटिवेट कर रहे हैं। बच्चे प्लास्टिक कचरे के बदले पेंसिल पाते हैं।