Motivational News

इस चाय वाले की जिद से बदल रही लोगों की 'बैड हैबिट'

Image credits: our own

चायवाला बदल रहा लोगों का मिजाज

राजस्थान के पाली जिले का एक चायवाला लोगों का मिजाज बदल रहा है। उसे लोग कानजी चायवाला के नाम से पुकारते हैं।

Image credits: our own

गांव को प्लास्टिक फ्री बना रहा कानजी चायवाला

कानजी चायवाला राजस्थान के पाली जिले में स्थित बिसलपुर गांव को प्लास्टिक फ्री बनाने में दिन-रात जुटा हुआ है।

Image credits: our own

प्लास्टिक के बदले जरूरत की चीजें देता है कानजी

चायवाला लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक देने की अपील करता है और उसके बदले में वो गांव वालों को जरूरत की चीजें देता है।

Image credits: our own

कानजी का स्लोगन- प्लास्टिक दीजिए और पाइए पेन, पेंसिल, पौधे

कानजी चायवाला एक इंट्रेस्टिंग स्लोगन के साथ गांव वालों से अपील करता है। वो प्लास्टिक के बदले पौधे, पेन, पेंसिल, टिफिन बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, तेल, साबुन, ऑयल और शुगर देता है।

Image credits: our own

रिसाइक्लिंग के लिए भेजते हैं प्लास्टिक कचरा

कानजी चायवाले ने शुरू में प्लास्टिक से घरेलू सामान को बनाया। डेढ़ साल तक लोगों को रोजगार देने का काम भी किया। अब प्लास्टिंग के कचरे को रिसाइक्लिंग के लिए भेजते हैं।

Image credits: our own

प्लास्टिक का नुकसान बताने बच्चों की क्लास लेते हैं कानजी

कानजी चायवाला गांव में मौजूद स्कूलों में जाकर बच्चों को प्लास्टिक के बैड इफेक्ट को बारीकी से समझाते हैं। बताते हैं कैसे यह प्लास्टिक जल, जंगल और जमीन को नुकसान पहुंचा रहा है।

Image credits: our own

परिवार के मना करने पर भी नहीं रूके कानजी

परिवार प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करने से मना कर रहा था। पर कानजी चायवाला नहीं माने और अपनी मुहिम में जुटे रहे।

Image credits: our own

कानजी को अब मिल रहा गांव वालों का सपोर्ट

4 साल पहले उनकी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ शुरू की गई मुहिम अब रंग ला रही है। गांव वाले भी अब कानजी का सपोर्ट कर रहे हैं।
 

Image credits: our own

यूथ भी एक-दूसरे को करते हैं मोटिवेट

कानजी के साथ साथ अब गांव के यूथ भी सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर एक दूसरे को मोटिवेट कर रहे हैं। बच्‍चे प्‍लास्टिक कचरे के बदले पेंसिल पाते हैं।

Image credits: our own
Find Next One