Motivational News

10वीं पास सत्यनारायण नुवाल 36 हजार करोड़ की कम्पनी के हैं मालिक

Image credits: Twitter

सिर्फ दसवीं तक पढ़ाई, 19 साल की उम्र में हो गई शादी

शादी के बाद उन्होंने फाउंटेन पेन की स्याही बेचनी शुरु की।

Image credits: Twitter

जरूरतें पूरी करने के लिए परिवार करने लगा संघर्ष

राजस्थान के भीलवाड़ा में जन्मे सत्यनारायण नुवाल के पिता पटवारी थे। 1971 में उनके रिटायर होने के बाद जरूरतें पूरी करने के लिए फैमिली संघर्ष करने लगी। 
 

Image credits: Twitter

महाराष्ट्र में अब्दुल सत्तार से हुई मुलाकात

सत्यनारायण 1977 में महाराष्ट्र के चंद्रपुर के बल्हारशाह गए, जहां उनकी मुलाकात कुएं खोदने, खदानों की खुदाई में यूज होने वाले विस्फोटकों के व्यापारी से हुई। 

Image credits: Twitter

ये था जीवन का टर्निंग प्वाइंट

यही इनके करियर का टर्निंग प्वाइंट था। 1,000 रुपये महीने पर अल्लाहभाई के विस्फोटकों को बेचने के उनके लाइसेंस का उपयोग करने लगे। 

Image credits: Twitter

1995 में विस्फोटक निर्माण इकाई की शुरु

प्रतिस्पर्धा बढ़ने पर विस्फोटकों का निर्माण शुरु करना पड़ा। 1995 में एसबीआई से लोन लेकर एक छोटी इकाई शुरु की। 

Image credits: Twitter

साल 2006 में बीएसई और एनएसई में लिस्टेड

Image credits: Getty

2021-22 में बने चौथे सबसे बड़े पैकेज्ड विस्फोटकों के निर्माता

Image credits: Twitter

आयुध बनाती है उनकी कम्पनी

उनकी कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स ड्रोन के लिए वारहेड बनाती है। इसके अलावा हथगोले, सैन्य विस्फोटक, रॉकेट और अग्नि जैसी मिसाइलों के लिए आयुध बनाती है। 

Image credits: Twitter

आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्‍थर

Image credits: Twitter
Find Next One