Motivational News
गोरखपुर की प्रीती चांदवासिया पूजा को बचपन से ही वेस्ट मटेरियल को रिसाइकिल करके क्रिएटिव करने का शौक था।
प्रीती पुराने शादी के कार्ड के लिफाफों को क्रिएटिव बना कर उसे सुंदर बना देती थी, जिससे वो रियूज़ हो जाते थे। धीरे-धीरे ये शौक स्टार्टअप में तब्दील हो गया।
प्रीती अपने बनाए लिफाफों को सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी, जिससे उन्हें ऑनलाइन आर्डर मिलने लगे।
धीरे-धीरे प्रीती का काम बढ़ने लगा और उन्हें त्योहारों पर बड़े आर्डर मिलने लग गए।
दो साल लिफाफों का काम करने के बाद साल 2005 में प्रीती ने इवेंट मैनेजमेंट में हाथ आज़माया।
प्रीती ने सृजन क्रिएशन के नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी खोल दी।
प्रीती की इवेंट थीम डिज़ाइन के चर्चे माउथ टू माउथ फैलने लगे। अब उन्हें बिहार, नेपाल, लखनऊ से भी बुकिंग मिलने लगी।
प्रीती का काम ब्यूरोक्रेट्स के नज़र में आ चुका था। बस्ती डीएम प्रियंका भारती ने अपने बच्चे के बर्थडे के इवेंट की ज़िम्मेदारी प्रीती को दे दी।
आज प्रीती एक महीने में 8 से 10 इवेंट के लिए अलग-अलग ज़िले में ट्रवैल करती हैं।
साल 2003 में प्रीती जब स्टूडेंट लाइफ में थी तब उन्हें 40 सांता क्लॉज़ बनाने का आर्डर मिला था, जिसके उन्हें 1600 रूपये मिले थे।
प्रीती का काम इतना बढ़ गया कि उन्हें स्टाफ रखना पड़ा, आज उनके काम से 80 घरो में चूल्हे जल रहे हैं।