Motivational News

वेस्ट लिफाफों से स्टार्टअप ने बनाया टॉप इवेंट मैनेजर

गोरखपुर की प्रीती चांदवासिया पूजा को बचपन से ही वेस्ट मटेरियल को रिसाइकिल करके क्रिएटिव करने का शौक था। 

Image credits: our own

क्रिएटिविटी बन गया स्टार्टअप

प्रीती पुराने शादी के कार्ड के लिफाफों को क्रिएटिव बना कर उसे सुंदर बना देती थी, जिससे वो रियूज़ हो जाते थे। धीरे-धीरे ये शौक स्टार्टअप में तब्दील हो गया।  

 

Image credits: our own

प्रीती के क्रिएटिव लिफाफों की होने लगी चर्चा

प्रीती अपने बनाए लिफाफों को सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी, जिससे उन्हें ऑनलाइन आर्डर मिलने लगे। 

Image credits: our own

...और फिर बढ़ने लगा प्रीती का काम

धीरे-धीरे प्रीती का काम बढ़ने लगा और उन्हें त्योहारों पर बड़े आर्डर मिलने लग गए। 

 

Image credits: our own

क्रिएटिविटी ने बनाया इवेंट मैनेजर

दो साल लिफाफों का काम करने के बाद साल 2005 में प्रीती ने इवेंट मैनेजमेंट में हाथ आज़माया। 

 

Image credits: our own

प्रीती ने खोल दी अपनी कम्पनी

प्रीती ने सृजन क्रिएशन के नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी खोल दी। 

Image credits: our own

कई जिलों और अन्य राज्यों से मिलती है इवेंट की बुकिंग

प्रीती की इवेंट थीम डिज़ाइन के चर्चे माउथ टू माउथ फैलने लगे। अब उन्हें बिहार, नेपाल, लखनऊ से भी बुकिंग मिलने लगी।

Image credits: our own

डीएम ने दिया इवेंट प्लानिंग की ज़िम्मेदारी

प्रीती का काम ब्यूरोक्रेट्स के नज़र में आ चुका था। बस्ती डीएम प्रियंका भारती ने अपने बच्चे के बर्थडे के इवेंट की ज़िम्मेदारी प्रीती को दे दी। 

Image credits: our own

एक जगह से दूसरी जगह करना पड़ता है ट्रवैल

आज प्रीती एक महीने में 8  से 10  इवेंट के लिए अलग-अलग ज़िले में ट्रवैल करती हैं।  

 

Image credits: our own

पहला आर्डर मिला था 1600 का

साल 2003 में प्रीती जब स्टूडेंट लाइफ में थी तब उन्हें 40 सांता क्लॉज़ बनाने का आर्डर मिला था, जिसके उन्हें 1600 रूपये मिले थे।  

Image credits: our own

दर्जन से ज़्यादा है स्टाफ मेंबर

प्रीती का काम इतना बढ़ गया कि उन्हें स्टाफ रखना पड़ा, आज उनके काम से 80 घरो में चूल्हे जल रहे हैं। 

 

Image credits: our own

36 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक कैसे बने 10वीं पास सत्यनारायण नुवाल?

भोपाल की लिटिल फैमिली, सबकी हाइट 4 फुट से कम

गुब्बारे बनाने से शुरू किया बिजनेस, आज हर जुबां पर इनके ब्रांड का नाम

आजमगढ़ के यूसुफ नोमानी ने लैपटॉप के बैटरी और कबाड़ से बना डाली बाइक