12 साल की उम्र में 7 सर्जरी,  लेकिन बन गयीं डॉल गर्ल ऑफ इंडिया,
Hindi

12 साल की उम्र में 7 सर्जरी, लेकिन बन गयीं डॉल गर्ल ऑफ इंडिया,

कोयंबटूर की 23 वर्षीय जेए राधिका ने रद्दी अखबारों से गुड़िया बनाकर पूरी दुनिया मे शोहरत हासिल किया, 4 साल में  उन्होंने 3500 से ज़्यादा गुड़िया बनाया। 

हड्डियों की अनोखी बीमारी से फाइट किया
Hindi

हड्डियों की अनोखी बीमारी से फाइट किया

 राधिका को भंगुर हड्डी  नाम की बीमारी थी, जिसमे बिना कुछ किये हड्डियां टूटने लगती हैं, इस कारण वो ज़्यादा देर तक बैठ नहीं सकती थी और उनका स्कूल छूट गया।    

Image credits: our own
छूट गया स्कूल और पढाई
Hindi

छूट गया स्कूल और पढाई

 राधिका को चलने और बैठने के लिए डॉक्टर ने मना कर दिया। घर से निकल कर वो सिर्फ अस्पताल तक जाती थी, शरीर का वो हाल हुआ की लोअर किंडरगार्डन के बाद एजुकेशन रोक दी गयी।   

Image credits: our own
हर सर्जरी में 35000 रूपये
Hindi

हर सर्जरी में 35000 रूपये

राधिका के  पिता एक कपडा मिल में पर्यवेक्षक की नौकरी करते थे, उनकी एक सर्जरी का खर्च 35000 था जो उनके पिता की सालाना कमाई थी।  

Image credits: our own
Hindi

जब भाई से कहा ज़हर दे दो

राधिका को सर्जरी में बहुत दर्द होता था , उन्होंने एक बार ऑपरेशन थियेटर में जाते हुए पिता से कहा की मुझे ये दर्द बर्दाश्त नहीं होता, मुझे ज़हर देकर एक बार में मार दिया जाए।   

 

Image credits: our own
Hindi

पेंटिंग ने दिखाई नयी दिशा

राधिका ने 14 साल की उम्र में पेंटिंग करना शुरू कर दिया,उनके भाई ने जब उनका रुझान देखा तो अफ्रीकी गुड़िया बनाने का वीडियो दिखाया,जिसके बाद  राधिका नेअखबारों से गुड़िया बनाना शुरू किया

 

 

 

 

Image credits: our own
Hindi

पड़ोसी ने खरीदी पहली गुड़िया

गुड़िया की तस्वीरें राधिका ने इंस्टाग्राम पर डाल दिया। सोशल प्लेटफार्म पर राधिका की बनाई गुड़िया लोगों को पसंद आने लगी,उनकी पहली डॉल उनके पडोसी ने खरीदी।

Image credits: our own
Hindi

भाई के दोस्त ने लगाई स्टाल पर गुड़िया

राधिका के भाई के दोस्त ने राधिका की बनाई गुड़िया अपने स्टाल पर लगाई, पहले दिन पांच गुड़िया बिक गयी, फिर राधिका को 15 गुड़िया बनाने का आर्डर मिला और 1500 रूपये में 25 गुड़िया बिक गयी।

Image credits: our own
Hindi

सोशल मीडिया के थ्रू बिकने लगी गुड़िया

इंस्टा फेसबुक और ट्विटर के ज़रिये राधिका को धीरे-धीरे देश के बाहर से भी  आर्डर आने लगे और 20 साल की उम्र में कमाने लगी।

Image credits: our own
Hindi

एक गुड़िया बनाने में लगते है तीन दिन

 राधिका को एक गुड़िया बनाने में 3 दिन लगते हैं, महीने में 50 आर्डर मिलते हैं, जिससे वो 15000 रूपये कमा लेती हैं, देश के 24 राज्य और 6 देशों में उनकी गुड़िया एक्सपोर्ट की जाती है।  

 

Image credits: our own
Hindi

3500 से ज्यादा डॉल बनाने का रिकॉर्ड

मेन्टल हेल्थ के लिए राधिका ने गुड़िया बनाने का काम किया था जो उनका व्यवसाय बन गया।आज उनकी पहचान 'डॉल गर्ल ऑफ इंडिया' के नाम से है जिसने 3500 से ज्यादा डॉल बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।

Image credits: our own

B.Tec पानीपुरी वाली कैसे बन गई 21 साल की तापसी उपाध्याय?

वेजिटेबल सीड्स को बचाने बेंगलुरु के डॉ. प्रभाकर राव ने किया अनोखा काम

Happy Periods Ragini, बेटी के 1st पीरियड पर परिवार ने मनाया जश्न

अंकल ने मॉलेस्ट किया, एकतरफा प्रेमी ने एसिड फेंका, फिर बनी कुंवारी माँ