Motivational News
देश में लाखो युवा IAS IPS बनने का सपना देखते हैं लेकिन कामयाबी मिलती कुछ को ही है।क्या आप जानते हैं UP में एक गांव है जहां हर घर में IAS अधिकारी पैदा होते हैं
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का गांव माधोपट्टी IAS, IPS की फैक्ट्री कहा जाता है क्यूंकि इस गांव के लगभग हर घर में एक IAS और IPS अधिकारी है।
माधोपट्टी गांव में लगभग 75 घर हैं और इन 75 घरों में से अब तक यह गांव देश को 51 IAS, IRS IFS और IPS ऑफिसर दे चुका है।
इस गांव ने सिर्फ अधिकारी बनने का रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि गांव में जितने भी अधिकारी बने बिना कोचिंग के बने।
माधोपट्टी गांव में पहले IAS Officer डॉक्टर इंदु प्रकाश थे जिन्होंने साल 1952 में UPSC क्रैक किया था। डॉक्टर इंदु प्रकाश फ्रांस समेत कई देशों के राजदूत रह चुके हैं।
डॉक्टर इंदू प्रकाश के चार भाई IAS अधिकारी बने और साल 2002 में डॉक्टर इंदु प्रकाश के बेटे यशस्वी ने 31वीं रैंक हासिल करके UPSC क्रैक किया।
माधोपट्टी गांव से सिर्फ पुरुष ही नहीं बहू बेटियों ने भी गांव का नाम रोशन किया है। 1980 में आशा सिंह , 1982 में उषा सिंह, 1983 में इंदू सिंह अधिकारी बनीं।
रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 के बाद माधोपट्टी गांव से कोई भी IAS और IPS अधिकारी नहीं बना। अधिकारी बनने के बाद किसी ने पलट कर इस गांव को देखा भी नहीं।