UP का एक गांव जहां हर घर में पैदा होते हैं IAS,  IPS Officer
Hindi

UP का एक गांव जहां हर घर में पैदा होते हैं IAS, IPS Officer

हर साल हज़ारों युवा UPSC परीक्षा में बैठते हैं
Hindi

हर साल हज़ारों युवा UPSC परीक्षा में बैठते हैं

देश में लाखो युवा IAS IPS बनने का सपना देखते हैं  लेकिन कामयाबी मिलती कुछ को ही है।क्या आप जानते हैं UP में एक गांव है जहां हर घर में IAS अधिकारी पैदा होते हैं 

Image credits: our own
जौनपुर में मौजूद है IAS अधिकारीयों वाला गांव
Hindi

जौनपुर में मौजूद है IAS अधिकारीयों वाला गांव

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का गांव माधोपट्टी IAS, IPS की फैक्ट्री कहा जाता है क्यूंकि इस गांव के लगभग हर घर में एक IAS और IPS अधिकारी है। 


 

Image credits: our own
51 UPSC क्वालिफ़ायर निकले हैं गांव से
Hindi

51 UPSC क्वालिफ़ायर निकले हैं गांव से

माधोपट्टी गांव में लगभग  75 घर हैं और इन 75 घरों में से अब तक यह गांव देश को 51  IAS, IRS IFS  और IPS ऑफिसर दे चुका है।

 

Image credits: our own
Hindi

बिना कोचिंग के बन जाते हैं अफसर

इस गांव ने सिर्फ अधिकारी बनने का रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि गांव में जितने भी अधिकारी बने बिना कोचिंग के बने। 


 

Image credits: our own
Hindi

1952 में मिला था पहला IAS Officer

माधोपट्टी गांव में पहले IAS Officer  डॉक्टर इंदु प्रकाश थे जिन्होंने साल 1952 में UPSC  क्रैक किया था। डॉक्टर इंदु प्रकाश फ्रांस समेत कई देशों के राजदूत रह चुके हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

डॉ इंदु प्रकाश के 4 भाई और बेटा बना IAS OFFICER

डॉक्टर इंदू प्रकाश के  चार भाई IAS अधिकारी बने और साल 2002 में डॉक्टर इंदु प्रकाश के बेटे यशस्वी ने 31वीं रैंक हासिल करके UPSC  क्रैक किया।


 

Image credits: our own
Hindi

बहू बेटियों ने भी नाम रोशन किया

माधोपट्टी  गांव से सिर्फ पुरुष ही नहीं   बहू बेटियों ने भी  गांव का नाम रोशन किया है। 1980 में आशा सिंह , 1982 में उषा सिंह, 1983 में इंदू सिंह अधिकारी बनीं।  

 

Image credits: our own
Hindi

अधिकारी बनने के बाद लोग भूल जाते हैं गांव

रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 के बाद माधोपट्टी गांव से कोई भी IAS और IPS अधिकारी नहीं बना। अधिकारी बनने के बाद किसी ने पलट कर इस गांव को देखा भी नहीं।

Image credits: our own

ट्यूशन पढ़ाया, रिसेप्शनिस्ट बनी- फिर विदेश की नौकरी छोड़ बन गई IPS

कौन है राजस्थान की महिला RPS,जो सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों मे रही

20 घंटे बिना रुके 1700 किमी बाइक चलाने का रिकॉर्ड- लखनऊ की बुलेट रानी

छोटे Idea से बिग सक्सेस:30 की उम्र में बनीं 100 Cr की कम्पनी की मालकिन