नंदाला साईकिरन के पिता कांता राओ कपड़े सिलने का काम करते थे। मॉं लक्ष्मी बीड़ी मजदूर थीं।
नंदाला की शुरूआती पढ़ाई करीमनगर से हुई। वारंगल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से बीटेक करने के बाद हैदराबाद में हार्डवेयर इंजीनियर का काम कर रहे थे।
नौकरी के दौरान ही नंदाला के मन में यूपीएससी की तैयारी का ख्याल आया और 2021 में एग्जाम की प्रिपरेशन शुरू कर दी।
साईकिरन ने किताबों के अलावा यूट्यूब वीडियोज और दूसरे ऑनलाइन रिसोर्सेज का यूज किया। छुट्टियों के दौरान भी वह पढ़ाई किया करते थे।
यूपीएससी 2022 में वह 19 नंबर से मेरिट लिस्ट में जगह बनाने से चूक गए तो दो महीने तक खुद को परखा। कमियां पकड़ी और नये सिरे से तैयारी में जुट गए।
यूपीएससी 2023 में नंदाला साईकिरन ने 27वीं रैंक हासिल की। पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था।