Motivational News

स्ट्रीट फूड खाकर तबीयत हुई खराब तो बन गईं स्ट्रीट वेंडर

दिल्ली के तिलक नगर में बीटेक पानीपुरी स्टाल की ओनर 21 वर्षीय तापसी उपाध्याय पढ़ाई के साथ अपना स्टार्टअप चला रही हैं।

 

Image credits: our own

कंप्यूटर साइंस में किया बीटेक

तापसी आईआईटीएम जनकपुरी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रही है  इसलिए अपनी स्टाल का नाम बीटेक पानीपुरी वाली रखा है। 

Image credits: our own

हमेशा रहीं आत्मनिर्भर

तापसी यूपी के मेरठ की हैं, तीन भाई बहनों में वो सबसे बड़ी हैं, 12 वीं तक कि पढ़ाई के दौरान तापसी  ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पॉकेट मनी निकालती थी।

Image credits: our own

स्ट्रीट फूड की शौकीन हैं तापसी

तापसी को स्ट्रीट फूड हमेशा से पसंद था लेकिन दो-तीन बार फ़ूड पोइज़न के कारण उन्होंने तय कर लिया कि वह अपना स्टाल खोलेंगी जहां स्वस्थ खाना मिलेगा।

 

Image credits: our own

कॉलेज फेस्ट में किया गोलगप्पे का ट्रायल

तापसी ने छह-सात महीने रिसर्च के बाद कॉलेज फेस्ट में स्टॉल लगाकर एयर फ्रायड गोलगप्पे का ट्रायल किया, जहां लोगों ने उनके गोलगप्पे खुद पसंद किए।

Image credits: our own

अपने साथ पढ़ने वालों को बनाया पार्टनर

तापसी ने अपने साथ पढ़ने वाले ६ दोस्तों को बनाया बिज़नेस पार्टनर और शुरू कर दिया अपना स्टार्टअप,उनकी टीम में 17 से 25 साल की उम्र तक के लोग काम करते हैं।  

Image credits: our own

बिना तेल की पानी पूरी बनाती हैं तापसी

तापसी पानीपूरी को तेल में तल कर नहीं बनती है, उन की स्टाल पर एयर फ्रायड गोलगप्पे हैं जिसमे मैदा मिक्स नहीं होता,वहीँ घर की बनी इमली खजूर और गुड़ की चटनी इस्तेमाल करती हैं ।

Image credits: our own

तापसी का ठेला है एक  दम अनोखा


तापसी अपना ठेला बुलेट मोटर साइकिल से खींच कर लाती हैं, बुलेट से ठेले को खींचते हुए तापसे का वीडियो हुआ था वायरल।  
 

Image credits: our own

वीडियो वायरल होने के बाद पापा आ गए दिल्ली

तापसी के पानी पुरी स्टॉल के बारे में उनके मम्मी पापा को नहीं पता थ लेकिन जब उनका  वीडियो वायरल हुआ तो पापा दिल्ली पहुंच गए।

Image credits: our own

ऐसा था पापा का रिएक्शन

तापसी के पापा ने कहा तुम्हें दिल्ली पढ़ने के लिए भेजा था यह सब क्या है? तापसी ने जवाब दिया आपने हमेशा कहा नौकरी लेने वाला नहीं देने वाला बनो,मैंने आपकी बात को इंप्लीमेंट किया।

Image credits: our own

30 के 6 गोलगप्पे

तापसी 30 में 6 गोलगप्पे देती हैं, अगर पैकिंग होती है तो मिनिमम दो प्लेट पैक होते हैं ग्लास बॉटल के साथ जो रिफंडेबल हैं।

Image credits: our own

देश के अलग-अलग हिस्सों में 20 स्टाल है

पूरे भारत मे तापसी के करीब 20 स्टाल है अकेले दिल्ली में ही अलग-अलग लोकेशन पर उनके चार स्टॉल  हैं।

Image credits: our own
Find Next One