ब्लाइंड मां-मज़दूर पिता, चपरासी की जॉब में रिजेक्ट बेटा बना IAS Officer
Hindi

ब्लाइंड मां-मज़दूर पिता, चपरासी की जॉब में रिजेक्ट बेटा बना IAS Officer

मनीराम शर्मा राजस्थान के अलवर के  गांव बंदीगढ़ के रहने वाले हैं
Hindi

मनीराम शर्मा राजस्थान के अलवर के गांव बंदीगढ़ के रहने वाले हैं

मनीराम के पिता  मजदूरी करते थे, मां दृष्टिहीन थी , खुद मानीराम 100 फीसद बहरे थे। 

Image credits: our own
मानीराम गरीबी के कारण 5 किलोमीटर पैदल स्कूल जाते थे
Hindi

मानीराम गरीबी के कारण 5 किलोमीटर पैदल स्कूल जाते थे

मानीराम के घर में दरिद्रता के कारण स्कूल जाने के लिए साधन नहीं था।वो हर रोज़ ५ किलोमीटर पैदल स्कूल जाते थे।10th में पूरे राज्य में मानीराम पांचवे और 12th में सातवें स्थान पर थे। 

Image credits: our own
चपरासी की नौकरी में रिजेक्ट हुए मानीराम
Hindi

चपरासी की नौकरी में रिजेक्ट हुए मानीराम

मनीराम की सफलता पर खुश उनके पिता परिचित BDO  के पास चपरासी की नौकरी के लिए ले गए।  बीडीओ ने कहा कि ये लड़का तो सुन ही नहीं सकता, ये मेरे किसी काम का नहीं है। 

Image credits: our own
Hindi

मानीराम ने किया PHD

मनीराम ने PHD किया।पढाई के दौरान राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा को पास किया जिसके बाद उन्हें CLERK की नौकरी मिल गयी।नेट के एग्जाम को पास कर लेक्चरर भी बने। 

Image credits: our own
Hindi

मानीराम ने crack किया UPSC

मानीराम ने साल 2005 में UPSC क्रैक किया लेकिन बहरेपन के कारण नौकरी नहीं मिली, 2006 में दोबारा UPSC क्रैक किया।  इस बार पोस्ट एंड टेलीग्राफ अकाउंट्स की कमतर नौकरी दी गई । 

Image credits: our own
Hindi

7 लाख में हुआ मानीराम के कान का ऑपरेशन

एक डॉक्टर ने मानीराम को बताया 7 लाख रूपये में कान का ऑपरेशन होगा और वो सुनने लगेंगे। क्षेत्र के सांसद ने लोगों के सहयोग से मानीराम के इलाज के पैसे जुटाए और ऑपरेशन सफल रहा।

Image credits: our own
Hindi

मानीराम बन गए IAS Officer

 

ऑपरेशन के बाद मनीराम पूरी तरह से ठीक हो गए और साल 2009 में तीसरी बार UPSC क्रैक किया।  इस बार IAS अफसर बनकर उन्होंने अपना सपना पूरा किया। 

 

Image credits: our own

कभी 1 जर्जर कमरे में रहता था परिवार, अब नागालैंड CM का OSD है ये शख्‍स

कभी पिता लगाते थे ठेला, अब बेटे ने खड़ा किया 300 करोड़ का कारोबार

इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ बन गईं DSP, कौन है लेडी ऑफिसर

ये कोई एक्ट्रेस या मॉडल नहीं बल्कि IAS Officer हैं