Motivational News

कभी 1 जर्जर कमरे में रहता था परिवार, अब नागालैंड CM का OSD है ये शख्‍स

Image credits: x

नागालैंड सीएम के ओएसडी हैं नेल्लयप्पन

नेल्लयप्पन बी नागालैंड के सीएम के ओएसडी हैं। वह राज्य के स्कूल शिक्षा के उप निदेशक भी हैं।

Image credits: x

4 भाई बहनों के साथ एक छोटे से कमरे में गुजारे 30 साल

नेल्लयप्पन बी ने माता-पिता और अपने 4 भाई बहनों के साथ एक छोटे से कमरे में 30 साल की उम्र तक रहें। 

Image credits: x

मां-पिता की चाय की दुकान पर करते थे काम

नेल्लयप्पन बी माता-पिता की चाय की दुकान पर मदद के लिए सुबह 4 बजे उठते थे। कॉलेज से लौटने के बाद रात 11 बजे तक दुकान पर काम करते थे।

Image credits: hungrito

परिवार ने जेवर गिरवी रखे, उधार लेकर चुकाई फीस

नेल्लयप्पन बी के मां पिता ने जेवर गिरवी रखें और पैसे उधार लेकर बच्चों की फीस चुकाई। तीन भाई बहन पोस्ट ग्रेजुएट हैं, एक डाक्टरेट।

Image credits: x

बहन की शादी में महसूस हुआ अपमान

बहन की शादी के समय पैसे की व्यवस्था में पैरेंट्स को काफी कठिनाई हुई। नेल्लयप्पन बी ने खुद को अपमानित महसूस किया और कुछ करने का संकल्प लिया।

Image credits: x

मां ने जेवर बेचकर पैसे दिए तो नागालैंड निकले

मां ने जेवर बेचकर 2000 रुपये दिए तो नेल्लयप्पन बी नागालैंड के लिए निकले। 1991 में 1000 रुपये महीने पर टीचर की नौकरी की।

Image credits: x

1996 में टीचर की सरकारी नौकरी

बी नेल्लयप्पन को 1996 में टीचर की सरकारी नौकरी मिल गई। 2012 में बने प्रिंसिपल, 2018 में बने स्कूली शिक्षा निदेशालय में सहायक शिक्षा निदेशक

Image credits: x

2022 में प्रमोशन

नेल्लयप्पन बी का 2022 में प्रमोशन हुआ और वह स्कूली शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक बनें।

Image credits: x

अब खुद का है बंगला

Image credits: x

कभी पिता लगाते थे ठेला, अब बेटे ने खड़ा किया 300 करोड़ का कारोबार

इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ बन गईं DSP, कौन है लेडी ऑफिसर

ये कोई एक्ट्रेस या मॉडल नहीं बल्कि IAS Officer हैं

पिता खींचते थे बैलगाड़ी , बेटा कमा रहा महीने के 10 लाख