Motivational News

पिता नहीं बन पाए IAS, बेटी ने पूरा किया सपना, बनी IPS-IAS

Image credits: Instagram

उत्तराखंड की रहने वाली हैं IAS मुद्रा गैरोला

IAS मुद्रा गैरोला उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाण का निवासी है। हालांकि परिवार अब दिल्ली में रहता है।

Image credits: Instagram

बचपन से पढ़ाई में होशियार थीं IAS मुद्रा गैरोला

IAS मुद्रा गैरोला बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं। 10वीं में 96% और 12वीं में 97% मार्क्स थे। 

Image credits: Instagram

बीडीएस में गोल्ड मेडल

IAS मुद्रा गैरोला ने 12वीं पास करके मुंबई के मेडिकल कॉलेज में बीडीएस में दाखिला लिया और एग्जाम में गोल्ड मेडल हासिल किया। 

Image credits: Instagram

ग्रेजुएशन के बाद एमडीएस

IAS मुद्रा गोयल ने ग्रेजुएशन के बाद एमडीएस में दाखिला लिया।

Image credits: Instagram

पिता का ये सपना रह गया था अधूरा

IAS मुद्रा गोयल के पिता खुद IAS बनना चाहते थे। पर किसी वजह से उनका यह सपना अधूरा रह गया था।

Image credits: Instagram

एमडीएस की पढ़ाई छोड़ जुट गईं UPSC की तैयारी में

IAS मुद्रा गैरोला एमडीएस की पढ़ाई बीच में छोड़कर यूपीएससी की प्रिपरेशन में लग गईं।

Image credits: Instagram

2 बार UPSC के इंटरव्यू से लौटीं

IAS मुद्रा गोयल 2018 और 2019 में UPSC के इंटरव्यू तक पहुंची। पर सफलता नहीं मिली।

Image credits: Instagram

2020 में मेंस क्लियर नहीं, 2021 में बनी IPS

IAS मुद्रा गैरोला 2020 में मेन्स एग्जाम क्रैक नहीं कर सकी। साल 2021 में UPSC क्रैक कर आईपीएस बनीं।

Image credits: Instagram

2022 में बनीं IAS

IAS मुद्रा गैरोला ने 2022 यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया और आईएएस बनकर पिता का सपना पूरा किया।

Image credits: Instagram

ब्लाइंड मां-मज़दूर पिता, चपरासी की जॉब में रिजेक्ट बेटा बना IAS Officer

कभी 1 जर्जर कमरे में रहता था परिवार, अब नागालैंड CM का OSD है ये शख्‍स

कभी पिता लगाते थे ठेला, अब बेटे ने खड़ा किया 300 करोड़ का कारोबार

इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ बन गईं DSP, कौन है लेडी ऑफिसर