कभी पंक्चर बनाता था ये लड़का, अब UPSC टॉप कर बना IAS

Motivational News

कभी पंक्चर बनाता था ये लड़का, अब UPSC टॉप कर बना IAS

Image credits: Instagram
<p>महाराष्ट्र की एक छोटी सी सिटी बोइसार के रहने वाले वरूण बरनवाल पहले पंक्चर की दुकान चलाते थे और दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते थे। </p>

वरूण बरनवाल चलाते थे पंक्चर की दुकान

महाराष्ट्र की एक छोटी सी सिटी बोइसार के रहने वाले वरूण बरनवाल पहले पंक्चर की दुकान चलाते थे और दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते थे। 

Image credits: Facebook
<p>वरूण बरनवाल ने एक समय स्कूल की पढ़ाई छोड़कर साइकिल रिपेयरिंग का काम शुरु किया था।</p>

पढ़ाई छोड़ शुरु किया था साइकिल रिपेयरिंग का काम

वरूण बरनवाल ने एक समय स्कूल की पढ़ाई छोड़कर साइकिल रिपेयरिंग का काम शुरु किया था।

Image credits: Facebook
<p>वरूण बरनवाल की पिता की मौत के बाद परिवार परेशान था। 10वीं क्लास का एग्जाम देने के बाद वरूण ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली।<br />
 </p>

पिता की मौत के बाद परिवार था परेशान

वरूण बरनवाल की पिता की मौत के बाद परिवार परेशान था। 10वीं क्लास का एग्जाम देने के बाद वरूण ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली।
 

Image credits: Instagram

मन पढ़ाई में और काम साइकिल रिपेयरिंग का

वरूण बरनवाल पिता की साइकिल रिपेयरिंग की शॉप चलाने लगें। मन हमेशा पढ़ाई में लगा रहता। पर काम साइकिल रिपेयरिंग का करते रहें।
 

Image credits: Instagram

10वीं क्लास में शहर में सेकेंड पोजिशन

वरूण बरनवाल के 10वीं क्लास के नतीजे आएं तो उनको शहर में सेकेंड पोजिशन हासिल हुई। आगे पढ़ाई के लिए पैसों की कमी थी। 

Image credits: Facebook

परिचित डाक्टर ने कराया कॉलेज में एडमिशन

वरूण बरनवाल के परिचित डॉक्टर ने उनका एडमिशन कॉलेज में करा दिया और फिर उनकी पढ़ाई शुरु हुई।

Image credits: Instagram

12वीं के बाद इंजीनियरिंग, दिन में कॉलेज, शाम को साइकिल शॉप

वरूण बरनवाल ने 12वीं क्लास के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया। दिन में कॉलेज जाते थे और शाम को साइकिल की शॉप संभालते थे।

Image credits: Instagram

8 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनें यूपीएससी टॉपर

वरूण बरनवाल 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद यूपीएससी टॉपर बनें। उन्होंने इंजीनियरिंग पास करने के बाद ही सिविल सर्विस की तैयारी शुरु कर दी थी।

Image credits: Instagram

जनलोकपाल बिल मूवमेंट में भी हुए शामिल

वरूण बरनवाल जनलोकपाल बिल के मूवमेंट भी शामिल हुए थे।

Image credits: Facebook

क़र्ज़ लेकर पढाई की, फिर पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया UPPCS-J

80 रुपये से 1600 करोड़ के बिजनेस तक...इनके स्‍वाद का लोहा मानता है देश

पहले अंडा आया या चिकन,शर्ट में हैं कितने बटन- पढ़ें IAS Officer का जवाब

35 कम्पनियों में नो एंट्री, अब सैलरी 1.9 Cr-कभी देखा है ऐसा स्‍ट्रगल