Motivational News

क़र्ज़ लेकर पढाई की, फिर पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया UPPCS-J

Image credits: our own

गरीब घर के बेटे अहद अहमद ने  क्रैक किया  UPPCS -J

प्रयागराज से 30 किलोमीटर दूर बराई हरख  गांव में रहने वाले अहद अहमद ने  फर्स्ट अटेम्प्ट में  UPPCS-J क्रैक किया। 

 

Image credits: our own

अहद के पिता बनाते हैं पंचर

अहद के पिता शहजाद अहमद पंचर बनाने का काम करते हैं जबकि मां अफसाना सिलाई करती है। घर में गरीबी है लेकिन मां बाप ने बच्चो की तालीम में कमी न छोड़ी। 

Image credits: our own

अहद ने क़र्ज़ लेकर किया पढाई

अहद की BALLB की फीस 38 हज़ार थी जिसका बंदोबस्त बहुत मुश्किल था,उनके पिता ने क़र्ज़ लेकर फीस जमा किया।  

 

Image credits: our own

हाई कोर्ट पहुंच गए अहद

BALLB कम्लीट होने के बाद अहद इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रैक्टिस के लिए जाने लगे, लेकिन Covid के दौरान  कोर्ट बंद हो गया। 

Image credits: our own

अहद ने PCS-J की तैयारी शुरू कर दी

  Covid में अहद ने घर पर बैठ कर बिना कोचिंग के UPPCS-J  की तैयारी किया और प्री और मेंस अच्छे नंबरों से पास कर लिया। 

Image credits: our own

अहद ने नहीं देखा अपना रिज़ल्ट

अहद का इंटरव्यू अच्छा नहीं हुआ था इसलिए उन्होंने अपना रिज़ल्ट न देखने की कसम खा ली क्यूंकि उन्हें यकीन था की वो फेल हो जाएंगे। 

Image credits: our own

अहद के दोस्त ने फ़ोन पर दिया सरप्राइज़

रिज़ल्ट आउट हुआ तो अहद के दोस्त ने फोन पर बताया की उन्होंने 157वीं रैंक से UPPCS-J क्रैक कर  लिया। 

Image credits: our own

अहद को यकीन नहीं था रिज़ल्ट पर

अहद को यकीन नहीं था की उन्होंने  PCS-J क्वालीफाई कर लिया है, कई बार PDF और रोल नंबर मिलाने के बाद अम्मी से कहा 'तुम्हारा बेटा जज बन गया'  

Image credits: our own

शहज़ाद पंचर वाले का बेटा बन गया जज

अहद के रिज़ल्ट की खबर से पूरे गांव के लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे ये कह कर कि 'शहज़ाद पंचर वाले का बेटा बन गया जज। 

Image credits: our own

80 रुपये से 1600 करोड़ के बिजनेस तक...इनके स्‍वाद का लोहा मानता है देश

पहले अंडा आया या चिकन,शर्ट में हैं कितने बटन- पढ़ें IAS Officer का जवाब

35 कम्पनियों में नो एंट्री, अब सैलरी 1.9 Cr-कभी देखा है ऐसा स्‍ट्रगल

टैक्सी ड्राइवर की अभद्रता ने बना दिया करोड़ों की कम्पनी का मालिक