Motivational News

80 रुपये से 1600 करोड़ के बिजनेस तक...इनके स्‍वाद का लोहा मानता है देश

 

 

Image credits: Facebook

प​रिवार के खर्चे में हाथ बंटाने के लिए शुरु किया बिजनेस

करीब 62 साल पहले मार्च 1959 में दक्षिणी मुंबई की 7 महिलाओं ने परिवार के खर्च में हाथ बंटाने के लिए बिजनेस शुरु किया। 

Image credits: Facebook

पापड़ बनाकर करने लगीं एक्स्ट्रा इनकम

महिलाओं में कुकिंग का गुण था तो पापड़ बनाना शुरु कर दिया। यह काम इज्जत देने वाला साबित हुआ। 

Image credits: Facebook

80 रुपये उधार लेकर चलाया काम

जसवंती जमनादास पोपट और अन्य महिलाओं के सामने दिक्कत पैसे की आई तो सोशल वर्कर छगनलाल पारेख ने 80 रुपये उधार दिए।

Image credits: Facebook

बिजनेस का नाम क्यों रखा लिज्जत पापड़?

पापड़ का नाम लिज्जत रखा, क्योंकि गुजराती भाषा में इसका मतलब स्वादिष्ट होता है और शुरुआती दिनों में गुजराती महिलाएं ही काम कर रही थीं।

Image credits: Facebook

शुरुआत में 4 पापड़ के पैकेट बेचे

महिलाओं ने शुरुआत में पापड़ के चार पैकेट बेचें, उनका स्वाद इतना अच्छा लगा कि डिमांड आने लगी।

Image credits: Facebook

धीरे धीरे कोऑपरेटिव सिस्टम में हो गया तब्दील

यह बिजनेस धीरे धीरे कोऑपरेटिव सिस्टम में तब्दील हो गया। 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं जुड़ीं।

Image credits: Facebook

आज लिज्जत पापड़ में 45 हजार से अधिक महिलाएं

आज लिज्जत पापड़ के कोऑपरेटिव सिस्टम में 45 हजार से अधिक महिलाएं काम कर रही हैं। जिन्हें लिज्जत सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है।

Image credits: Facebook

1962 में संस्था का बदला नाम

साल 1962 में संस्था ‘श्री महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़’ के नाम से रजिस्टर्ड हो गई।

Image credits: Facebook

अब टर्नओवर 1600 करोड़, 25 देशों में निर्यात

रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा समय में लिज्जत पापड़ का टर्नओवर 1600 करोड़ है और 25 देशों में निर्यात किया जाता है।

Image credits: Facebook

पहले अंडा आया या चिकन,शर्ट में हैं कितने बटन- पढ़ें IAS Officer का जवाब

35 कम्पनियों में नो एंट्री, अब सैलरी 1.9 Cr-कभी देखा है ऐसा स्‍ट्रगल

टैक्सी ड्राइवर की अभद्रता ने बना दिया करोड़ों की कम्पनी का मालिक

ये हैं देश की 5 सफल महिलाएं, किस बिजनेस में चलता है इनका सिक्‍का