3 लाख साल पुराना  समंदर जहां सुसाइड करने वाला नहीं मरता
Hindi

3 लाख साल पुराना समंदर जहां सुसाइड करने वाला नहीं मरता

नहीं डूब सकते समुद्र में
Hindi

नहीं डूब सकते समुद्र में

आज हम आपको एक ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप चाहकर भी डूब नहीं सकते। 

Image credits: our own
खारे पानी का समंदर
Hindi

खारे पानी का समंदर

ये समुद्र जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित है और इसे डेड सी (Dead Sea) के नाम से जाना जाता है।  यह समुद्र दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील के रूप में प्रसिद्ध है। 

Image credits: our own
3  लाख साल पुराना समंदर
Hindi

3  लाख साल पुराना समंदर

ये समंदर 3  लाख साल पुराना है। इसमें न तो कोई समुद्री घास है न कोई पेड़ पौधे। इसका पानी इतना खारा है की इसमें कोई जीव जंतु ज़िंदा नहीं रह सकता। 

Image credits: our own
Hindi

कोई नहीं डूबता

ये समंदर 65 किलोमीटर लम्बा और 18 किलोमीटर चौड़ा है।  ऐसा कहा जाता है कि इस समुद्र के पानी में उछाल तो आता है, लेकिन नमक के दवाब के कारण कोई इसमें डूबता ही नहीं है। 

Image credits: our own
Hindi

सॉल्ट कंटेंट ज्यादा होने के कारण नहीं डूबते लोग

डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु पर है,इसमें सॉल्ट कंटेंट बहुत ज्यादा है इसलिए ये नेचुरल बॉयंसी बढ़ाता है और इंसान पानी में फ्लोट करता है

Image credits: our own
Hindi

पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर

इस समुद्र की डेंसिटी इतनी ज्यादा है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर है और यही कारण है कि इस समुद्र में सीधे लेट जाने पर आप इसमें डूब नहीं सकते। 

Image credits: our own
Hindi

इस समंदर का नमक नहीं इस्तेमाल हो सकता

इस समुद्र  पानी में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल साल्ट भी काफी मात्रा में हैं, जिसकी वजह से इससे निकलने वाले नमक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। 

Image credits: our own

दुनिया की सबसे Haunted जगह, जहां Dolls बातें करती हैं

क्यों होते हैं इस गांव में सिर्फ जुड़वां बच्चे ? अनसुलझा रहस्य

250 साल पुराना पेड़ जिसकी जटाएं पानी ढूंढने ज़मीन पर उतरीं, बन गया जंगल

एक मुल्क जहां नहीं है कोई अस्पताल ,95 साल से नहीं पैदा हुआ कोई बच्चा