Mysterious news
आज हम आपको एक ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप चाहकर भी डूब नहीं सकते।
ये समुद्र जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित है और इसे डेड सी (Dead Sea) के नाम से जाना जाता है। यह समुद्र दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील के रूप में प्रसिद्ध है।
ये समंदर 3 लाख साल पुराना है। इसमें न तो कोई समुद्री घास है न कोई पेड़ पौधे। इसका पानी इतना खारा है की इसमें कोई जीव जंतु ज़िंदा नहीं रह सकता।
ये समंदर 65 किलोमीटर लम्बा और 18 किलोमीटर चौड़ा है। ऐसा कहा जाता है कि इस समुद्र के पानी में उछाल तो आता है, लेकिन नमक के दवाब के कारण कोई इसमें डूबता ही नहीं है।
डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु पर है,इसमें सॉल्ट कंटेंट बहुत ज्यादा है इसलिए ये नेचुरल बॉयंसी बढ़ाता है और इंसान पानी में फ्लोट करता है
इस समुद्र की डेंसिटी इतनी ज्यादा है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर है और यही कारण है कि इस समुद्र में सीधे लेट जाने पर आप इसमें डूब नहीं सकते।
इस समुद्र पानी में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल साल्ट भी काफी मात्रा में हैं, जिसकी वजह से इससे निकलने वाले नमक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।