क्यों होते हैं इस गांव में सिर्फ जुड़वां बच्चे ? अनसुलझा रहस्य
Hindi

क्यों होते हैं इस गांव में सिर्फ जुड़वां बच्चे ? अनसुलझा रहस्य

जुड़वा बच्चों का गांव
Hindi

जुड़वा बच्चों का गांव

दुनिया में ऐसी कई रहस्य्मयी जगहें हैं जिनका रहस्य आज तक कोई न सुलझा पाया।  इन्ही में एक है केरला का कोदिन्ही  गांव जिसे  जुड़वा लोगों का गांव कहा जाता है। 


 

Image credits: our own
गांव में 400 से ज्यादा जुड़वा बच्चे
Hindi

गांव में 400 से ज्यादा जुड़वा बच्चे

कोडिन्ही गांव में अब तक 400 से ज्यादा जुड़वा बच्चे पैदा हो चुके हैं। यहां हर घर में जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं। 


 

Image credits: our own
2008 में पता चला था इस गांव के बारे में
Hindi

2008 में पता चला था इस गांव के बारे में

साल 2008 में इस गांव के 280 जुड़वा बच्चों की लिस्ट सामने आई थी। 2008 में, लगभग 300 महिलाओं ने यहां स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। इनमें से 15 जोड़े जुड़वा बच्चे पैदा हुए।

 

 

Image credits: our own
Hindi

तीन पीढ़ी पहले शुरू हुआ था सिलसिला

गांव वाले बताते हैं कि इस गांव में जुड़वा बच्चे पैदा होने का सिलसिला करीब तीन पीढ़ी पहले शुरू हुआ था। पिछले 10 साल में कोडिन्ही में जुड़वा बच्चों की संख्या दोगुनी हो गई है

 

Image credits: our own
Hindi

किसी रिसर्च में नहीं पता चला

यहां इस गांव के लोगों पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने रिसर्च की, लेकिन वो आजतक ये पता नहीं कर पाए कि आखिर इस गांव में इतने जुड़वा कैसे हैं। इस गांव में करीब 2000 आबादी है।
 

Image credits: our own
Hindi

भगवान का जुड़वां गांव

दुनियाभर से लोग इस गांव में घूमने जाते हैं। जब आप इस गांव में जाएंगे तो यहां आपको एक बोर्ड दिखेगा, जिस पर लिखा है- 'भगवान के जुड़वां गांव में आपका स्वागत है- कोडिन्ही।

 

Image credits: our own
Hindi

अनसुलझी पहेली

साल 2016 में यहां भारत, लंदन और जर्मनी के वैज्ञानिकों ने गांव वालों का डीएनए सैंपल लिया। लेकिन वैज्ञानिकों की भरपूर कोशिश का कोई खास और सटीक परिणाम नहीं निकला।

Image credits: our own

250 साल पुराना पेड़ जिसकी जटाएं पानी ढूंढने ज़मीन पर उतरीं, बन गया जंगल

एक मुल्क जहां नहीं है कोई अस्पताल ,95 साल से नहीं पैदा हुआ कोई बच्चा

केरला में खूनी बारिश की अबूझ पहेली ! दीवारें हो गईं थी बारिश से लाल 

दिल्ली की इस मस्जिद में नज़र आती है परछाईं, बैन है जाना