एक मुल्क जहां नहीं है कोई अस्पताल ,95 साल से नहीं पैदा हुआ कोई बच्चा
Hindi

एक मुल्क जहां नहीं है कोई अस्पताल ,95 साल से नहीं पैदा हुआ कोई बच्चा

एक मोहल्ले जितनी आबादी देश की
Hindi

एक मोहल्ले जितनी आबादी देश की

क्या आपको पता है दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां की आबादी 800 हैं जितने अपने देश के मोहल्ले में लोग रहते हैं। ये दुनिया के खूबसूरत देशों में एक है।  

 

Image credits: our own
नेचुरल डिलीवरी है मना
Hindi

नेचुरल डिलीवरी है मना

इस देश में पिछले 95 साल से एक भी बच्चा नहीं पैदा हुआ।  यहां नेचुरल डिलीवरी भी अलाउ नहीं है और यहाँ एक भी अस्पताल नहीं है। 

 

Image credits: our own
ये है वेटिकन सिटी
Hindi

ये है वेटिकन सिटी

 ये दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है।  रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सारे बड़े धर्माचार्य यहीं रहते हैं। दुनिया में जितने कैथोलिक चर्च हैं , उनको यहीं से आर्डर मिलते हैं 
 

Image credits: our own
Hindi

रोम भेजते हैं इलाज के लिए

यहां  अस्पताल की मांग की गई लेकिन हर बार इसे खारिज कर दिया गया।  यहां जब कोई गंभीर तौर पर बीमार होता है  तो रोम के किसी अस्पताल में भेज दिया जाता है। 

 

Image credits: our own
Hindi

गर्भवती महिला को भेज देते हैं बाहर

 कोई महिला गर्भवती होती है तो नियम के अनुसार उसको यहां से  बाहर जाना होता है जब तक कि वह बच्चे को जन्म नहीं दे दे।  इसलिए  95 सालों में कभी वेटिकन सिटी में कोई बच्चा नहीं हुआ। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

नागरिकता भी नहीं मिलती

 वेटिकन सिटी में कभी किसी को स्थायी नागरिकता नहीं मिलती, जितने भी लोग यहां पर रहते हैं, वो अपने कार्यकाल तक ही यहां रहते हैं, तब तक के लिए उन्हें अस्थायी नागरिकता मिलती है।  

Image credits: our own
Hindi

दुनिया का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन

वेटिकन सिटी में दुनिया का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन भी है।  स्टेशन में 300 मीटर के दो ट्रैक हैं और एक स्टेशन है,इसका उपयोग माल ढोने के लिए किया जाता है कोई नियमित ट्रेन नहीं चलती। 

Image credits: our own

केरला में खूनी बारिश की अबूझ पहेली ! दीवारें हो गईं थी बारिश से लाल 

दिल्ली की इस मस्जिद में नज़र आती है परछाईं, बैन है जाना

भूलकर भी मत जाना अकेले,इस सड़क से खत्म हो जाता है धरती का रास्ता

एक चर्च जो गहरे पानी में डूबता है, फिर निकलता है